आपने कभी टी वी पर आने वाला रियलिटी शो बिगबॉस देखा है? अगर नहीं देखा है तो भी आपको इसका कांसेप्ट जरूर पता होगा. कोरोना के समय घर में बंद होने पर आप एक काम कर के देखिये, अपनेघर को बिग बॉस का घर बना कर देखिये, आपका काम कितना आसान हो जायेगा, यकीन नहीं आ रहा ? तो देखिये, कैसे,
--बिगबॉस के घर की तरह सबको बता दीजिये कि खाना लिमिटेड है. अच्छा लग भी रहा हो तो ओवर ईटिंग करने की जरुरत नहीं है, कोई यह न कहे कि तुम कितना अच्छा बनाती हो, यार, ज्यादा खा जाता हूं.
--काम सबको बाँट दिया जाए, करना ही पड़ेगा, आप खुद घर का कैप्टेन बन कर तय कर लीजिये कि कौन सा काम कौन करेगा. कोई बहाना न चलने दें.
ये भी पढ़ें- #lockdown: घर बैठे काम करने में ट्राय करें ये टिप्स
---अगर कोई वर्क फ्रॉम होम बता कर काम से पीछा छुड़ाने की कोशिश करे तो उसे लैपटॉप खुलने से पहले ही उसके हिस्से के काम बता कर काम पहले ही करवा लें.
----सबको कम से कम मेहनत लगने वाले काम करने के टास्क दें, जैसे -
--एक टाइम पर एक ही चीज बनेगी, जैसे खिचड़ी, पुलाव.
--सब छोटी प्लेट्स में खाएंगे.
-हर सदस्य अपनी प्लेट, चम्मच, कप खुद धोएगा.
--सब छोटे, हलके मेटेरियल वाले कपडे, जैसे शॉर्ट्स, टी शर्ट्स पहनेंगे जिससे एक दिन छोड़कर भी वाशिंग मशीन चल सकती है.
--सात बजे अक्सर सबको भूख लग रही होती है, तभी सबको डिनर दे दें, बाद में जिसे कुछ चाहिए, वह सिर्फ दूध भी पी सकता है.
--जिम, वॉक, सबकी बंद होगी तो हल्का खाना बनाइये, जिससे बर्तन भी कम होंगें.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 24 प्रिंट मैगजीन
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स