सारी दुनिया में कोरोना वायरस आज बहस और शोध का मुख्य विषय है. इससे जुड़ी बहुत सी जानकारियां लगातार सामने आ रही हैं. इस वायरस के संबंध में पांच बिंदु ऐसे हैं जो अब तक सामने नहीं आ सके हैं.
1. अलग-अलग लोगों पर इस वायरस के असर में इतना अंतर क्यों है?
वैज्ञानिक इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं कि वायरस की चपेट में आने वाले लगभग 80 प्रतिशत लोगों में इसके लक्षण दिखाई तक नहीं देते जबकि शेष लोगों पर वायरस का गहरा असर होता है, बल्कि लोग इसका मुक़ाबला करते करते दम तोड़ देते हैं.
हांगकांग के मेडिकल कालेज के प्रोफ़ेसर लियोबोन का कहना है कि कोरोना वायरस की शिद्दत अलग अलग लोगों में बिल्कुल अलग अलग हो सकती है. चीन में देखा गया कि कुछ लोग वायरस की चपेट में आए मगर इस वायरस ने उन पर कोई असर नहीं दिखाया और कुछ लोगों की जान ले ली.
ये भी पढ़ें- #lockdown: ऐसा देश जिसे कोरोनावायरस की चिंता नहीं
2. क्या कोरोना वायरस हवा में भी फैल जाता है?
यह तो सब जानते हैं कि कोरोना वायरस छींक या खांसी के समय निकलने वाली बूंदों के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंच जाता है मगर क्या वह वायरस मौसमी इनफ़्लुएंज़ा की तरह हवा में भी फैल सकता है, इस सवाल का अभी निश्चित उत्तर नहीं मिल सका है.
न्यू इंगलैंड मेडिकल मैगज़ीन में छपे शोध के अनुसार, प्रयोगशाला में देखा गया कि वायरस तीन घंटे तक हवा में रह सकता है मगर यह नहीं पता चल सका कि हवा में बाक़ी रहने वाले पार्टिकल्स बीमारी को भी ट्रांस्फ़र करने की क्षमता रखते हैं या नहीं. पैरिस के सेंट अंतवान अस्पताल में संक्रामक रोग इकाई की प्रोफ़ेसर कारीन लाकोम्ब का कहना है कि हमें यह तो पता है कि हवा में मौजूद इस वायरस के टच में हम आते हैं लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि हवा में मौजूद यह वायरस संक्रामक होता है या नहीं?