बिग बौस 13 (Bigg Boss 13) के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) फैंस के दिलों पर राज करते हैं, जिसका अंदाजा उनकी फैन फौलोइंग से लगाया जा सकता है. हाल ही में कोरोना के कहर के चलते आम आदमी से लेकर सितारे घरों पर रहने को मजबूर हो गए हैं, जिसके चलते वह टाइम पास करने के नए-नए तरीके निकाल रहे हैं. वहीं सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) भी टाइम पास करने के लिए फैंस की मदद मांगते नजर आए. आइए आपको बताते हैं क्या कहा सिद्धार्थ ने…
ट्वीट करके फैंस से मांगी मदद
दरअसल, लौकडाउन के चलते सिद्धार्थ शुक्ला घर पर काफी बोर हो रहे थे ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस से खुद को एंटरटेन करने की गुजारिश की. ट्विटर पर सिद्धार्थ शुक्ला ने लिखा,आज मेरा घर में जरा भी मन नहीं लग रहा है. अगर आपको लगता है कि मैंने बिग बौस 13 में आपका खूब मनोरंजन किया है तो रिटर्न में आप लोग मुझे एंटरटेन करोगे. प्लीज ऐसा जरुर करना….
Hi guys that time of the day that I am really Bored ….. if you think I have entertained you then now it’s your turn to entertain me … plz do ?
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) April 1, 2020
ये भी पढ़ें- #coronavirus: अमेरिका में फंसी ‘ये है मोहब्बतें’ की ‘रूही’, Photos Viral
फैंस ने ऐसे किया सिद्धार्थ शुक्ला को एंटरटेन
Ye bhi dekh lena please…
ok bye??♀️ pic.twitter.com/51IyRsQHbS
— Sneha ❤? (@Sooo_Riddikulus) April 1, 2020
सिद्धार्थ शुक्ला की फैंस से इस गुजारिश के बाद अपने फेवरेट सितारे का दिल बहलाने के लिए फैंस ने एक के बाद एक बिग बॉस 13 के वीडियोज शेयर करने शुरू कर दिए जिनमें केवल सिद्धार्थ शुक्ला ही नजर आ रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस कभी तो उनसे अपने प्यार का इजहार करते नजर दिखे तो कभी तारीफों के पुल बांधते नजर आए.
#SidCasm Part1.
– @salmanngalaxy (Twitter Use kro yaar?♂️)#WeLoveSidharth pic.twitter.com/K9EJKkM8J2
— Sidharth Shukla Fans (#BhulaDunga♥️) (@Siddians) April 1, 2020
बता दें, हाल ही में कोरोना वायरस के लौकडाउन के दौरान बाहर घूम रहे लोगों पर गुस्सा करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा था कि इस समय घर से बाहर जाना सबके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. साथ ही उन्होंने अपने फैंस को घर पर रहकर फैमिली के साथ वक्त बिताने की भी सलाह दी थी, जिसकी तारीफ फैंस ने की थी.
Naach Bhalu Naachhhhh….
O Bhaluuu Naach Bhalu Naach ? pic.twitter.com/fRqwyUSQO5
— Pяαиנαℓ Quarantined?♂ (@P_r_a_n_J_) April 1, 2020
ये भी पढ़ें- Devoleena के सपोर्ट में उतरीं Rashami, सिड-नाज के फैंस के कारण हुईं थी ट्रोल