इस समय पूरी दुनिया इस महामारी के संकट से जूझ रही है और दिन प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस समय पूरी दुनिया में लगभग 52 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस की वजह से जान गंवा चुकें हैं. इन कठिन परिस्थितियों में , भारत सरकार ने महामारी से बचाव के उद्देश्य से एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है जो कोरोना वायरस के संक्रमण से रक्षा करेगा.
हाल ही में सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा माय गवर्नमेंट ऐप लॉन्च किया गया था. उसी प्रकार अब आरोग्य सेतु एप लॉन्च किया गया है. यह ऐप हर पल कोरोना से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करता है. यही नहीं जनता और सरकार की मदद भी करता है इस माहमारी फैलाने वाले वायरस को रोकने में.
कैसे काम करता है
असल में यह ऐप यूजर के सारे डेटा को डिवाइस से एंक्रिप्टेड फॉर्म में लेकर सरवर पर भेजता है. जिससे यूजर को पूरी इंफॉर्मेशन मिल जाती है कि वह कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में है या आया था. यदि संक्रमित व्यक्ति आपके आसपास 6 मीटर के दायरे में है, तो भी यह यूज़र को नोटिफिकेशन भेजता है. साथ ही ब्लूटूथ के माध्यम से लोकेशन और डेटा भी पहुंचाता है.
ये भी पढ़ें- #lockdown: इन 4 टिप्स को यूज करके आसानी से करें फर्नीचर की सफाई
आरोग्य सेतु एप ब्लूटूथ के द्वारा यूजर के स्मार्ट फोन की लोकेशन को ट्रैक करता रहता है .ताकि संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने पर फौरन नोटिफिकेशन भेज सकें .यह भी ट्रैक करता है कि दोनों में कितनी दूरी है. साथ में कोरोना वायरस यानी कोविड-19 से बचने के टिप्स भी देता है है.
यदि ऐप यूजर के पास कुछ सवाल हैं ,तो वह इन सब सवालों का जवाब भी देगा और उसको यह भी बताएगा कि उसमें संक्रमण के लक्षण है या नहीं.
स्पेशल फीचर
कल संवाददाता सम्मेलन में नेशनल इंफोममेटिक्स सेंटर की महानिदेशक नीता वर्मा ने जानकारी दी कि आरोग्य सेतु ऐप कोविड-19 संक्रमण के फैलने के रिस्क का इवेल्यूएशन करने और जरूरत पड़ने पर क्वारांटाइन के लिए सरकार की हेल्प करने में सहायक सिद्ध होगा.
नीता वर्मा जी ने यह भी बताया कि यह ऐप एडवांस ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी, टेक्नीक्स, अलगोरिथ्म व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग कर, दूसरों के साथ हुई चैट का इवैल्युएट करेगा. गवर्नमेंट एंड प्राइवेट सेक्टर, डिजिटल टेक्नोलॉजी और हेल्थ सर्विसेज एक साथ देकर यंग इंडिया पावर और स्वस्थ भारत के फ्यूचर की कड़ी को स्ट्रांग बनायेगा.
यदि इसकी स्पेशल फीचर की बात करें तो आरोग्य सेतु एप में हर सिटी केे लिए कोरोनावायरस हेल्पलाइन नंबर है. एक चैट बॉक्स है. ताकि यूजर अपने सभी डाउट्स को दूर कर सके. इस ऐप में इस भयानक महामारी से जुड़े सभी हेल्थ मिनिस्ट्रीी के अपडेट्स भी रहते हैं. यही नहीं एक ऑप्शन हेल्थ मिनिस्ट्री के ट्वीट्स देखने का भी है. इस ऐप को बहुत से जरूरी फीचर से लैस किया गया है.
ये भी पढ़ें- #lockdown: quarantine में सीखें ये 7 Skills
डाउनलोड का तरीका
यदि आपके पास एंड्रॉयड गैजेट है तो आप इस ऐप को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और यदि आपके पास आईफोन है तो आप एप्पल स्टोर से भी यह ऐप डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ताकि आपके नंबर से आप यह सारी सुविधाएं पा सकें. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह आरोग्य सेतु ऐप11 भाषाओं में उपलब्ध है.
एक ऐप अपोलो हॉस्पिटल के डिजिटल विंग ने भी लॉन्च किया है. वह है ,”कोरोनावायरस रिस्क स्कैन” जो कि एक self-test ऐप है.इस ऐप का भी प्रमुख उद्देश्य है कि यूज करो ना वायरस संक्रमण के खतरे को भांप सकें.