फिल्म ‘हीरो’ से हिंदी सिनेमा जगत में चर्चित अभिनेता जैकी श्रॉफ किसी परिचय के मोहताज नहीं है. पहली फिल्म ‘स्वामी दादा’ थी, पर फिल्म हीरो ने उन्हें रियल हीरो बना दिया जिसके बाद से उन्हें पीछे मुडकर देखना नहीं पड़ा. वे ‘जग्गू दादा’ के नाम से भी जाने जाते है. उन्होंने हर तरह की फिल्में की और अपनी एक अलग पहचान बनायीं. उन्होंने आज तक करीब 9 भाषाओँ में 175 से अधिक फिल्में की है. मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के लिए वे आज भी सभी निर्देशकों के प्रिय पात्र है और आज भी अभिनय कर रहे है.

लॉक डाउन के चलते वे मुंबई से दूर अपने फार्म हाउस में है, जबकि उनका परिवार मुंबई में है. वे सरकार के निर्देशों का पालन कर घर नहीं आये और वही से पेड़ लगाना और थेलेसेमिया पीड़ित बच्चों के लिए काम कर रहे है, क्योंकि वे थेलेसेमिक इंडिया के ब्रांड एम्बेसेडर है और इस लॉक डाउन में ऐसे बच्चों को समय पर खून मिलने की परेशानी हो रही है. असल में थेलेसेमिया के बच्चों को 15 दिन बाद खून को बदलने की जरुरत पड़ती है, जिसका समाधान वे वही से कर रहे है. इतना ही नहीं वहां पर रहकर वे वहां आसपास के लोगों के लिए भोजन और जानवरों के लिए भी खाने की व्यवस्था कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

Stay Home Bhidus #HomeQuarantine #FamilyTime

A post shared by Jackie Shroff (@apnabhidu) on


ये भी पढ़ें- Coronavirus: लॉकडाउन के दौरान गोवा में फंसी अमिताभ की ये हीरोइन, रह चुकी हैं कैंसर पेशेंट

वे सभी देशवासियों से अपील सोशल मीडिया के द्वारा उन्हें घर पर रहकर अपने परिवार और खुद की देखभाल करने की सलाह दे रहे है. रहे है. बच्चों के साथ खेलना, बड़ो को खुश रखना अभी उनका काम है, जो उन्होंने मुंबई की भाग दौड़ की जिंदगी में नहीं किया. साथ ही संतुलित भोजन ओर वर्कआउट के द्वारा अपने आप को फिट रहने की भी बात कह रहे है.

 

View this post on Instagram

 

Har Har Ardhanareshwar #Mahashivratri

A post shared by Jackie Shroff (@apnabhidu) on

जैकी कहते है कि मैं इन दिनों अपने फार्म हाउस पर उगाई सब्जियां खा रहा हूं और अपनी पुरानी यादें ताजा करने के लिए फिल्में देख रहा हूं. मेरा परिवार मुंबई में ठीक है इसलिए मुझे तसल्ली है और जब लॉकडाउन ख़त्म होगा तब मैं मुंबई जाऊंगा. मैं एक चाल का लड़का हूं और अब भी मेरा दिल चाली का है. इसलिए सब लोग सुधर जाओं और लॉकडाउन में घर पर रहो.

 

View this post on Instagram

 

#Repost @anasingh5 • • • • • • Happiest birthday to my incredible brother blessings always @apnabhidu

A post shared by Jackie Shroff (@apnabhidu) on

इसके आगे वे कहते है कि इस मुश्किल घड़ी में मैं सभी स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस कर्मी को भी धन्यवाद् देना चाहता हूं, जो अपनी जान जोखिम में डालकर भी इस महामारी से सबको बचाने में लगे हुए है, पर लोग सही तरह से साथ नहीं दे रहे है, जिसका दुःख है. इन सब में सभी नागरिकों को घर में रहने की अपील बार-बार करता हूं, ताकि इस बीमारी को जल्दी से काबू में कर लिया जाए.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: कोरोना पीड़ितों के लिए शाहरुख खान ने डोनेट किए इतने करोड़, फैंस बोले- असली किंग

बिंदास और खुश रहने वाले जैकी हमेशा किसी भी नए कलाकार, निर्माता, निर्देशक के साथ काम करने से मना नहीं करते. ऐसा वे उन्हें आगे बढ़ने के लिए करते है, जिसकी वजह से उनकी साख अभी भी इंडस्ट्री में जमी हुई है. फिटनेस के लिए जैकी हमेशा वर्कआउट, योगा और संतुलित भोजन लेते है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...