भई सुंदरता की बात हो और बालों का ज़िक्र न हो ये तो पॉसिबल ही नहीं है. फ्रेंड्स आपको पता ही होगा कि बालों की खूबसूरती बनाए रखने के लिए हेयर स्पा कितना जरूरी है. लेकिन, लॉकडाउन की वजह से अब आप पार्लर तो जा नहीं सकती, इसलिए इस आर्टिकल में हम  बताएंगे कि कैसे आप घर पर ही बड़ी आसानी से हेयर स्पा कर सकती हैं. दूसरी बात ये भी है कि पार्लर में हेयर स्पा करवाने पर आपको एक अच्छा –खासा अमाउंट भी पे करना पड़ता है, जो अब बच जाएगा.

पहला स्टेप

सबसे पहले बालों की लेंथ के अनुसार एक कटोरी में कोकोनॉट ऑयल लें अब इसमें चार से पांच बूंद टी ट्री ऑयल मिला दें. इसके बाद इस तेल को हल्का गर्म करें और इससे अपने स्कैल्प की अच्छे से 10 मिनट तक मसाज करें साथ ही बाकी बचे हुए तेल को अपने बालों की लेंथ पर लगाएं. तेल अप्लाई करने से पहले याद रखें कि आपके बाल साफ हों अगर नहीं, तो पहले शैंपू कर लें. दोस्तों, नारियल का तेल हमारे बालों को नरिस करता है, स्ट्रांग बनाता है और हेयर ग्रोथ बढ़ाने में भी हेल्प करता है. वहीं टी ट्री ऑयल हमारी बालों की सारी प्रौबल्म को दूर करता है, हमारे स्कैल्प को हेल्दी रखता है.

ये भी पढ़ें- #lockdown: Work From Home में कुछ इस तरह से रखें खूबसूरती बरकार

दूसरा स्टेप

आयलिंग के बाद अब बारी है स्टीम लेने की, इसके लिए पहले पानी गर्म कर लें और इसमें साफ तौलिया डालें अब तौलिए को बाहर निकालकर एक्स्ट्रा पानी निचोड़ लें. इसे अपने सिर में 5 से 10 मिनट तक लपेट कर रखें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...