तापमान धीरे धीरे बढ़ने लगा है और देखते ही देखते गर्मी आ जाएगी. इसलिए ज़रूरी है कि हम इस मौसम के लिए तेयार रहें, हममें से ज़्यादातर लोगों के लिए गर्मी कई समस्याएं लेकर आती है, धूप और पसीने के साथ कई स्वास्थ्य समस्याएं आने लगती हैं. गर्मियों में खाने पीने की आदतों से लेकर स्किन की देखभाल और यात्रा आदि सभी की योजना सोच-समझ कर बनानी चाहिए, इस मौसम के अनुसार जीवनशैली में ज़रूरी बदलाव लाने चाहिए. यहां हम कुछ सुझाव लेकर आए हैं, जिनके द्वारा आप अपने आप को आने वाली गर्मियों के लिए तैयार कर सकते हैं.

1. हल्का खाएं

गर्मियों में मसालेदार भोजन का सेवन न करें, इस मौसम में ऐसा खाना पचाना मुश्किल होता है. हल्का आहार लें, पेट में कुछ जगह खाली छोडें- बहुत ज़्यादा पेट भर न खाएं. खाने के लिए एक दिनचर्या बनाएं और एक या दो बार भारी खाने के बजाए कम मात्रा में बार-बार खाएं. सुनिश्चित करें कि आपका आहार हल्का लेकिन पोषण से भरपूर हो.

ये भी पढ़ें- #lockdown: गरमियों में घर पर ऐसे रखें हेल्थ का ख्याल

2. मौसमी फल और सब्ज़ियां खाएं

मौसमी फल और सब्ज़ियां आपको मौसमी बीमारियों से लड़ने की ताकत देती हैं. इनमें उचित पोषक पदार्थ होते हैं जो बीमारियों से लड़ने में मदद करते हें.

अगर आपके पास पूरा फल खाने का समय नहीं है तो इसको जूस पीएं. आप फल या सब्ज़ियों को ब्लेंडर में चलाएं, ये पोषण का अच्छा स्रोत हैं. हालांकि आप चाहे कितने भी व्यस्त हों जूस के टेट्रा पेक न चुनें, इनमें बहुत ज़्यादा चीनी और प्रीज़रवेटिव होते हैं जो सेहत के लिए अच्छे नहीं हैं.

3. बहुत सारा पानी पीएं

शराब या कोल्ड ड्रिंक के सेवन से बचें. इसके बजाए सादा पानी पीएं या चाहें तो पानी में थोड़ा चीनी और नमक मिला लें. इससे न केवल आपके शरीर में हाइड्रेशन बना रहेगा, बल्कि इलेक्ट्रोलाईट संतुलन भी बना रहेगा.

4. स्क्रब करें

गर्मियों में अपनी हाइजीन का ध्यान रखना ज़रूरी है, एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है. स्क्रबिंग करने से शरीर से कीटाणु निकल जाते हैं और आप तरोताज़ा महसूस करते हैं. रोज़ाना नहाएं. गर्मियों में तापमान का सबसे ज़्यादा असर स्किन पर पड़ता है, खासतौर पर अगर आपकी स्किन संवेदनशील हो. इसलिए अपनी स्किन की अच्छी देखभाल करें, नियमित रूप से एक्सफौलिएट करें और इसके बाद क्लीनिंग और टोनिंग करें. इसलिए पेट्रोलियम जैली या नारियल तेल से अपनी स्किन की देखभाल करें. पूल से बाहर आने के बाद ज़रूर नहाएं.

5. एसपीएफ अपनाएं

आपकी स्किन का प्रकार चाहे कोई भी हो, एसपीएफ अपनाएं. एसपीएफ आपकी स्किन को हानिकर यूवी किरणों से बचाता है. बाहर जाने से पहले एसपीएफ से युक्त क्रीम या लोशन लगाएं, फिर चाहे आप काम के लिए जा रहे हैं, लंच के लिए या तैराकी के लिए.

6. हल्के कौटन के कपड़े पहनें

कौटन के कपड़े गर्मियों के लिए बेहतरीन हैं. इन कपड़ों में आपकी स्किन सांस ले सकती है और ये पसीने को आसानी से सोख लेते हैं.

7. व्यायाम करें

गर्मियों में नियमित व्यायाम करना ना भूलें. वास्तव में व्यायाम करने से आपकी स्किन से टौक्सिन्स पसीने के रूप में बाहर निकलते हैं. व्यायाम के लिए सुबह का समय चुनें, इस समय तापमान कम होता है.

8. अपने बालों की देखभाल करें

गर्मियों में बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं. लगातार धूप, गर्मी और क्लोरीन के संपर्क में आने से बाल डल होने लगते हैं. इस मौसम में हेयर स्टाइलिंग-आयरन और ब्लोअर का इस्तेमाल न करें- बालों को प्राकृतिक रूप से सुखाएं. बाहर जाते समय अपने बालों को ढक लें.

ये भी पढ़ें- जानें क्या है सर्वाइकल कैंसर और इसके लक्षण

9. एलर्जी के लिए सावधानी बरतें

गर्मियों में हवा में पराग और अन्य एलर्जी पैदा करने वाले कण होते हैं. अगर आपको किसी चीज़ से एलर्जी है तो गर्मियों में सावधानी बरतें. अपने डौक्टर से संपर्क करें और उचित निर्देशों का पालन करें.

डॉ. मंजीता नाथ दास, कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल गुरुग्राम

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...