कलर्स के पौपुलर शो ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) में नई-नई जोड़ियां बनीं, तो वहीं कुछ कपल्स का रिश्ता टूट गया. दूसरी तरफ कुछ कंटेस्टेंट को नए शो भी मिल गए, जिनमें पारस छाबड़ा का नाम भी शामिल है. माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) और पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) की शादी का कार्ड जहां सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वहीं अब माहिरा की मां ने Paras Chhabra को दामाद बनाने की बात पर एक बयान दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या कहना है माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) और पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) की शादी को लेकर मां का कहना….
बेटी के रिश्ते को लेकर कही ये बात
हाल ही में एक इंटरव्यू में माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) की मां ने बताया कि ‘मुझे माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा की शादी से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. अगर माहिरा ने शादी के लिए हां कहा तो मैं उसे मना नहीं करुंगी. वैसे, मुझे नहीं लगता है कि माहिरा और पारस एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. मैंने अपनी बेटी को पारस से लंबी बातें करते हुए कभी नहीं देखा. मुझे उन दोनों के बीच केवल दोस्ती दिखाई देती है. अपनी बेटी को देखकर मुझे बहुत खुशी होती है.’
ये भी पढ़ें- Shivangi Joshi ने Mohsin Khan को रिश्ता कबूल करने की कही बात, Video Viral
बेस्ट जोड़ी के लिए हुए नॉमिनेट
बिग बौस 13 में मिली पौपुलैरिटी के चलते माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) और पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) को इंटरनेशनल आईकॉनिक बेस्ट जोड़ी ऑफ इंडिया 2020 सीजन 6 के लिए नॉमिनेट किया गया है.
नच बलिए 10 का हिस्सा बन सकता है ये कपल
View this post on Instagram
Lock the date ♥️ #baarish #pahira @parasvchhabrra @sonukakkarofficial @desimusicfactory
नच बलिए 10 का हिस्सा बनने के लिए पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) को औफर मिला है. वहीं ऑफर मिलने के बाद से पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा बहुत एक्साइटेड हैं. साथ ही जल्द ही दोनों एक पंजाबी फिल्म में भी साथ नजर आने वाले हैं, जिससे उनके फैंस को खुशी होने वाले हैं.
बता दें, पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) इससे पहले एक स्वयंवर वाले शो में भी नजर आ चुके हैं, जिसे ज्यादा पौपुलैरिटी नही मिली है.
ये भी पढ़ें- इस सपने के पूरे होते ही शादी कर लेगी Pavitra Rishta फेम Ankita Lokhande, किया खुलासा