बॉलीवुड के फेमस एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को बुधवार रात मुंबई के एनएच. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में एडमिट किया गया, जिसके बाद उनका आज यानी 30 अप्रैल को निधन हो गया. बीती रात ऋषि कपूर की तबियत कुछ ज्यादा ही खराब हो गई, जिसकी वजह से उन्हें जल्दी में हॉस्पिटल ले जाया गया. वहीं ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन के खबर उनके खास दोस्त एक्टर अमिताभ बच्चन ने दी है.

एक्टर रणधीर कपूर ने भाई ऋषि कपूर के अस्पताल में भर्ती होने की खबर बताई थी कि उनकी तबियत ठीक नहीं है, इसलिए उन्हें एडमिट किया गया है. अस्पताल में ऋषि कपूर की पत्नी नीतू सिंह उनके साथ हैं.

बिग बी ने दी जानकारी

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन की दुखद खबर बिग बी ने अपने ट्वीट के जरिए उनके फैंस को बताई और लिखा कि ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) हमें छोड़ कर चले गए हैं. मैं पूरी तरह टूट चुका हूं.  जानकारी के अनुसार, 67 वर्षीय ऋषि कपूर को चेस्ट इन्फेक्शन, सांस लेने में दिक्कत और हल्का बुखार है. उनका कोविड-19 टेस्ट भी कराया जाएगा. दो स्पेशलिस्ट डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अलविदा: 54 साल की उम्र में इरफान खान का निधन, इस वजह से हुई मौत

पिछले तीन महीनों से ऋषि कपूर की तबियत कई बार खराब हो चुकी है, दिल्ली में शूटिंग के दौरान भी ऋषि की तबियत बिगड़ गई थी पिछले दिनों ही ऋषि कपूर ने फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ की शूटिंग दिल्ली में शुरू की थी. फरवरी महीने की शुरुआत में जब उनकी तबियत खराब हुई थी, तब उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. खराब तबीयत की वजह से ऋषि अपने भांजे अरमान जैन की मेहंदी सेरिमनी में भी नहीं पहुंच पाए थे. उस समय भी उन्हें जल्दी दिल्ली के अस्पताल में ऐडमिट कराया गया था.

पिछली बार जब ऋषि कपूर मुंबई के अस्पताल में भर्ती हुए थे तब एक बातचीत में बताया था, ‘मुझे इंफेक्शन हुआ था और उसका इलाज चल रहा है. कोई घबराने की बात नहीं है. शायद प्रदूषण की वजह से मुझे इंफेक्शन हो गया.’

आपको बता दें वर्ष 2018 में खबर आई थी कि वो कैंसर से पीड़ित हैं, अपने इलाज के लिए वो न्यूयॉर्क गए. करीब एक साल तक वो न्यूयॉर्क में ही रहे और उनका इलाज चला. ऋषि कपूर जब न्यूयॉर्क में इलाज के लिए थे तो नीतू सिंह उनके साथ ही रहीं. ऋषि कपूर पिछले साल सितंबर में भारत लौटे थे. वहां करीब एक साल तक उनका कैंसर का इलाज चला.

ऋषि कपूर ने न्यू यॉर्क से लौटने के बाद 2012 में रिलीज हुई फ्रेंच फिल्म ‘द बॉडी’ की इसी नाम से बनी हिंदी फिल्म में काम किया था. इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी और शोभिता धुलिपाला मुख्य भूमिकाओं में थे.

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले ऋषि कपूर ने 2 अप्रैल को ट्विटर पर एक पोस्ट किया था. अपनी पोस्ट में उन्होंने दीपिका पादुकोण के साथ आने वाली अपनी एक फिल्म के बारे में बताया था. उसके बाद से कोई पोस्ट नही किया.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...