बौलीवुड के रोमेंटिक एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन से पूरा बौलीवुड सदमें में हैं. वहीं बेटे रणबीर कपूर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी काफी दुखी हैं. बीते दिन ऋषि कपूर को अंतिम विदाई देने के दौरान भी आलिया बेहद इमोशनल नजर आईं. ऋषि कपूर को पिता की तरह मानने वाली आलिया ने अब उनके लिए सोशलमीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह अपने दिल की बात कह रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनका ऋषि कपूर के लिए इमोशनल पोस्ट….
ऋषि कपूर की पुरानी फोटोज की शेयर
ऋषि कपूर के निधन से जहां सभी दुखी हैं तो वहीं अब उनके बेटे रणबीर कपूर की खास दोस्त आलिया भट्ट ने भी उनकी मृत्यु पर दुख जताया है. आलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए ऋषि कपूर की कुछ पुरानी Photos साझा की हैं. आलिया ने ऋषि कपूर और नीतू सिंह की एक बहुत पुरानी तस्वीर साझा की है. साथ ही एक इमोशनल नोट भी लिखा है. जिसके जरिए उन्होंने बताया है कि वो ऋषि कपूर के कितना करीब थीं.
&
आलिया ने लिखा ये पोस्ट
आलिया ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मैं क्या कह सकती हूं इस खूबसूरत आदमी के बारे में, जो मेरी जिंदगी में इतना ज्यादा प्यार और अच्छाई लेकर आए. आज हर कोई ऋषि कपूर के लीजेंड होने की बात करता है और मैंने पिछले दो सालों में एक दोस्त, चाइनीज फूड लवर, सिनेमा लवर, एक फाइटर, एक लीडर, एक सुंदर स्टोरीटेलर, एक अति उत्साही ट्विटर यूजर और एक पिता के रूप में जाना है.’ आगे आलिया लिखती हैं, ‘इन पिछले दो वर्षों में मुझे जो प्यार मिला है, मैं इसे हमेशा संजोकर रखूंगी. मैं ब्रह्मांड का शुक्रिया अदा करती हूं कि मुझे आपको जानने का मौका मिला. आज शायद हम में से अधिकतर लोग कह सकते हैं कि वह परिवार की तरह हैं क्योंकि उन्होंने ऐसा ही महसूस करवाया. लव यू ऋषि अंकल. हम आपको हमेशा याद रखेंगे.’
बता दें, ऋषि कपूर की अंतिम विदाई के दौरान आलिया भट्ट नीतू सिंह और रणबीर कपूर के साथ पूरे समय थीं.
ये भी पढ़ें- अलविदा: फिल्मी कहानी से कम नहीं थी ऋषि कपूर और नीतू सिंह की Love Story