ये तो हम सभी जानते है की कोरोना की महामारी के कारण पूरे देश में lockdown का तीसरा चरण 4 मई से लागू हो रहा है. जहां एक तरफ लॉकडाउन की वजह से देश और दुनिया की कई सारी चीजें अव्यवस्थित हो चुकी हैं, कई सारी फिल्मों और सीरियल की शूटिंग पेंडिंग है.
वहीँ दूसरी तरफ एक ऐसी चीज़ भी है जिसे कोई नहीं रोक सकता और वो है अमिताभ बच्चन का टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’.
जी हाँ दोस्तों ये सच है सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति (KBC)’ के 12वें सीजन की घोषणा की है. सोनी टीवी पर इसका प्रोमो भी जारी कर दिया गया है.
सोनी टीवी द्वारा इंस्टाग्राम पर भी एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है जिसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ये कहते नज़र आ रहे है की ‘लॉकडाउन के इस दौर में जहां सबकुछ बंद पड़ा है एक ऐसी चीज की बात कर रहे हैं जिसे कोई भी बंद नहीं कर सकता… वो है सपने…. .’
अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने कहा कि नुक्कड की चाय से लेकर रेलगाड़ियों तक पर ब्रेक लग सकता है मगर सपनों की ऊंची उड़ानों पर कभी भी ब्रेक नहीं लग सकता. सपनों को नई उड़ान देने के लिए केबीसी फिर से शुरू हो रहा है.अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने KBC के लिए पहली बार अपने घर में शूटिंग की है.
ये भी पढ़ें- Rishi Kapoor के निधन की खबर बहन रिद्धिमा को बताते वक्त रोने लगे थे रणबीर कपूर
ये तो हम सभी जानते है की KBC भारतीय टेलीविजन का सबसे प्रतिष्ठित शो है. व्यापक तौर पर इसकी पहचान एक ऐसे शो के रूप में है, जिसने ज्ञान की शक्ति के जरिए आम लोगों की जिंदगी बदली है. यह शो स्टूडियो नेक्स्ट के निर्माण में बनेगा और इसकी चयन प्रक्रिया सोनी लिव ऐप के जरिए डिजिटल माध्यम से पूरी की जाएगी.
9 मई से रात 9 बजे से KBC के नए सीजन के लिए ऑडिशन शुरू कर दिए जायेंगे .
आइये जानते है की KBC के ऑडिशन की क्या प्रक्रिया है-
First step –रजिस्ट्रेशन
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन, केबीसी के 12वें सीजन के रजिस्ट्रेशन 9 मई से शुरू कर रहा है, जो 22 मई तक जारी रहेगा. इसमें हर रात 9 बजे सोनी टीवी पर अमिताभ बच्चन एक नया सवाल पूछेंगे. आप इन सवालों के जवाब sms के जरिए या सोनी लिव ऐप के जरिए दे सकते हैं.
Second step – स्क्रीनिंग
जो प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन के दौरान प्रश्नों का सही उत्तर देंगे वो रैंडम विधि पर आधारित, पहले से तय की गई विशेष प्रक्रिया के तहत चुने जाएंगे, उनसे आगे की प्रक्रिया के लिए टेलीफोन द्वारा संपर्क किया जाएगा.
Third step – ऑनलाइन ऑडिशन
KBC के इतिहास में पहली बार सामान्य ज्ञान परीक्षा और वीडियो प्रस्तुति, विशेष तौर पर सोनी लिव के जरिए होगी. जहां एक सरल ट्यूटोरियल के जरिए इसकी हर प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया है, जोकि सोनी लिव पर आसानी से देखा जा सकता है.
Fourth step – पर्सनल इंटरव्यू
इस प्रक्रिया का अंतिम और निर्णायक राउंड पर्सनल इंटरव्यू पर समाप्त होगा, जहां ऑडिशन देने वाले चुने गए प्रतिभागियों का इंटरव्यू भी वीडियो कॉल के जरिए लिया जाएगा.
प्रतिभागियों के चुनाव की इस संपूर्ण प्रक्रिया की जांच एक स्वतंत्र ऑडिट फर्म के द्वारा की जाएगी.