देश में शादियां टूटने की घटनाएं बढ़ रही हैं. किसी भी इंसान के लिए अपनी शादी को तोड़ने से ज्यादा कष्टदायक और कुछ नहीं हो सकता. यह बहुत ही मुश्किल भरा फैसला होता है. फिर भी पतिपत्नी में झगड़े के कारण पिछले 1 दशक में देश में तलाक की दर 3 गुना बढ़ गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि तलाक के अधिकांश मामलों का आधार हिंसा, जिसे कानूनी भाषा में कू्ररता कहते हैं, होती है.
बिहार के आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने शादी के 6 महीने के भीतर ही कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी. उन्होंने यह अर्जी कू्ररता के आधार पर डाली. सोशल मीडिया पर पोस्ट में उन्होंने अपने दर्द का इजहार भी किया था. हालांकि यहां कू्ररता को परिभाषित करना जरा मुश्किल है, क्योंकि रोटी का साइज मनमुताबिक न होना कू्ररता कैसे हो सकती है? कई बार लोग ऐसी ही अजबगजब वजहों से इतने अहम रिश्ते को खत्म करने का फैसला ले लेते हैं. देश में ढेरों ऐसे मामले हैं, जहां पति या पत्नी में से किसी एक ने किसी अजीब कारण के चलते कोर्ट में तलाक की अर्जी दे डाली या फिर ऐसा हुआ कि दोनों में से कोई एक किसी अजीब वजह से अपने साथी को परेशान करता हो और इस से तंग आ कर दूसरे साथी ने कू्ररता के आधार पर तलाक की मांग कर दी हो.
1. रिश्तेदारों का मामूली झगड़ा बना तलाक का कारण:
अहमदाबाद के गोंडल में एक पति और पत्नी शादी के चंद मिनटों में ही एकदूसरे से तलाक ले कर अलग हो गए. वर पक्ष की लड़की वालों से खाने को ले कर मामूली बहस हुई जो इतनी बढ़ गई कि बात तलाक तक आ गई. दोनों पक्षों ने अपनेअपने वकील को बुलाया और मिनटों में नवविवाहित जोड़े का तलाक हो गया.
ये भी पढ़ें- 8 टिप्स: जब पार्टनर हो शक्की
2. जरा सा मजाक बना तलाक की वजह:
एक कुवैती जोड़े ने कोर्ट में शादी की और कोर्टरूम से बाहर आते वक्त पत्नी का पांव फिसल गया और वह गिर पड़ी. उस का हाथ पकड़ कर उठाने के बजाय पति ने कह दिया कि बेवकूफ कहीं की. यह बात पत्नी को बहुत नागवार गुजरी. उसे लगा जिस शादी में उस की अभी इज्जत नहीं हो रही है तो आगे चल कर क्या होगी और फिर फौरन उस ने कोर्टरूम में वापस जा कर तलाक की मांग की. यह शायद इतिहास की सब से छोटी शादी होगी, क्योंकि यह शादी सिर्फ 3 मिनट ही चल पाई.
3. रोटी का साइज बना तलाक का कारण:
पिछले साल पुणे कोर्ट में एक अजीब केस आया. इस में तलाक की मांग कर रही पत्नी के अनुसार उस का पति उसे एक खास साइज की रोटी बनाने को कहता था. रोटी उस से छोटी या बड़ी होने पर पत्नी को सजा मिलती. यहां तक कि घरबाहर के कामों के लिए पत्नी को ऐक्सेल शीट भरनी होती थी, जिस में काम हुआ या नहीं जैसे कालम थे.
4. पार्टी बना तलाक का कारण:
मुंबई हाई कोर्ट ने 2011 में एक फैमिली कोर्ट के उस आदेश को खारिज कर दिया था, जिस में एक भारतीय नौसैनिक को तलाक की इजाजत दे दी गई थी. उस ने अपनी पत्नी पर लगातार पार्टी करने का आरोप लगाया था. 42 साल के उस आदमी की शादी 1999 में हुई थी और वह भी मस्ती के लिए पार्टियों में जाने का आदी था. तभी कोर्ट ने कहा कि यह नतीजा नहीं निकाला जा सकता कि महिला ने उस आदमी को किसी प्रकार से शारीरिक या मानसिक हिंसा का शिकार बनाया.
5. पैंटशर्ट बनी तलाक का कारण:
मुंबई में एक आदमी ने अपनी पत्नी को पोशाक पहनने के आधार पर कू्ररता का आरोप लगाते हुए तलाक मांगा. कथित तौर पर वह आदमी अपनी पत्नी से इसलिए नाराज था, क्योंकि वह काम पर पारंपरिक भारतीय पोशाक पहनने के बजाय पैंट और शर्ट पहन कर जाती थी. एक ?फैमिली कोर्ट ने तलाक का आदेश जारी किया, लेकिन मुंबई कोर्ट इस पर सहमत नहीं हुआ.
6. मुंहासे बने तलाक का कारण:
एक पति ने अपनी पत्नी से तलाक की अपील की और कारण बताया कि उसे पत्नी के मुंहासों से सदमा झेलना पड़ रहा है. अपने तलाक की अर्जी में उस ने तर्क दया कि उस की पत्नी के चेहरे पर मुंहासे और दानों की वजह से 1998 में उसे अपने हनीमून के दौरान वैवाहिक संबंध बनाने में रुकावटें आई थी. पति के पक्ष में फैसला देते हुए फैमिली कोर्ट ने कहा कि बेशक स्थिति पत्नी के लिए बहुत दुखद है, लेकिन यह पति के लिए भी बहुत सदमा पहुंचाने वाली है. कोर्ट ने कहा कि महिला ने अपनी बीमारी के बारे में पति को न बता कर अपने पति के साथ फ्रौड किया. लेकिन जब यह मामला मुंबई हाई कोर्ट में पहुंचा तो वहां खारिज हो गया.
7. अधिक सैक्स की मांग बना तलाक का कारण:
दुनियाभर में आमतौर पर यौन असंतुष्टि तलाक का कारण बनती है. लेकिन मुंबई में एक शख्स ने अपनी पत्नी से इस आधार पर तलाक की मांग की, क्योंकि उस की पत्नी बहुत अधिक सैक्स की मांग थी. अपनी तलाक की अर्जी में उस ने अपनी पत्नी के बारे में कहा कि जब से शादी हुई है वह बहुत अधिक सैक्स और इस के प्रति कभी न संतुष्ट होने वाली महिला रही. उस ने आरोप लगाया कि वह सैक्स के लिए तब भी मजबूर करती थी जब वह बीमार होता था और मना करने पर दूसरे पुरुष के साथ सोने की धमकी देती थी. मुंबई के एक फैमिली कोर्ट ने पति के पक्ष में फैसला दिया और पत्नी के पेश न होने पर उसे तलाक की इजाजत दे दी.
8. चाय बनाने से मना करना बना तलाक का कारण:
इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक मामला आया, जिस में पत्नी के अपने पति के दोस्तों के लिए चाय बनाने से मना करने पर पति ने तलाकनामा दायर कर दिया. शादी के डेढ़ महीने बाद ही पति इस बात पर भड़क गया. उस का कहना था कि पत्नी का उस के दोस्तों की खातिरदारी करने से मना करना बहुत बड़ी कू्ररता है. इस के अलावा पति को बिना बताए पत्नी ने गर्भपात भी करवा लिया था. बात 1980 की है, जिस में पति को तलाक की मंजूरी मिल गई थी.
9. गुलमंजन बना तलाक का कारण:
बाराबंकी में दहेज और गुलमंजन की आदत के चलते एक नवविवाहिता को उस के पति ने बेरहमी से पीटा और तलाक दे कर घर से भाग गया.
सब्जी के लिए 30 रुपए मांगना बना तलाक का कारण: एक महिला ने अपने पति से सब्जी खरीदने के लिए 30 रुपए मांगे तो गुस्से में आ कर पति ने पत्नी को तलाक दे दिया और उस से पहले उस ने पत्नी की जम कर पिटाई की.
ये भी पढ़ें- ब्रेकअप के बाद एक्स पार्टनर एक दूसरे से बार बार पूछते हैं जो सवाल
पत्नी का साफसुथरा नहीं रहना बना तलाक का कारण: 1 साल पहले हुई शादी में एक पति का कहना है कि उस की पत्नी कईकई दिनों तक नहाती नहीं है और न ही बाल धोती है. उस के बदन से बदबू आती है, जिस के कारण उस के साथ रहना मुश्किल हो रहा है. यही नहीं, घर के कामों में भी वह हाथ नहीं बांटती है. वहीं पत्नी का कहना है कि वह अपने मायके में ऐसे ही रहती थी.
10. करवाचौथ न मनाना बना तलाक का कारण:
चंडीगढ़ में एक व्यक्ति ने कोर्ट में पत्नी के करवाचौथ न मनाने पर तलाक की अर्जी दे दी. उस का कहना था कि उस के ऐसा करने से उसे और परिवार को तकलीफ हुई है. ऐसे कई मामले पंजाब और हरियाणा से लगातार आए, जिन पर कोर्ट ने साफ कहा कि करवाचौथ न मनाना या फिर किसी एक साथी का शादी की सालगिरह मनाने जैसी बातों पर यकीन न होना तलाक का आधार बिलकुल नहीं हो सकता है.
11. मीट न बनाना बना तलाक का कारण:
एक पति को अपनी पत्नी इसलिए नहीं भाई, क्योंकि उस के हाथों में मां के हाथों जैसा स्वाद नहीं था. ?2012 में यह मामला मुंबई कोर्ट में आया. यहां पति ने अपनी पत्नी से तलाक की इसलिए मांग की, क्योंकि वह उस की मां की तरह स्वादिष्ठ खाना और मीट नहीं बना
सकती थी. पति का कहना था कि वह इतना खराब खाना बनाती है कि कोई भी उलटी कर दे. ऐसे में साथ रहना मुमकिन नहीं.
12. भाषा बनी तलाक का कारण:
फिल्म ‘टू स्टेटस’ की तर्ज पर मुंबई में रहने वाले एक उत्तर और दक्षिण भारतीय युवकयुवती शादी के बंधन में बंध तो गए, लेकिन जल्द ही दोनों में भाषा को ले कर अनबन होने लगी. पत्नी को गुस्सा आता था जब दक्षिण भारतीय पति अपने डाक्टर या सीए से अपनी भाषा में बात करता था. गुस्सा इतना बढ़ गया कि पत्नी ने तलाक की अर्जी दे दी.