खूबियों से भरपूर स्मार्टफोन की चाहत रखनें वालों के लिए इस लॉक डाउन के बीच एक खुशखबरी आई है. वह खुशखबरी यह है की चीनी टेक कंपनी वीवो (Vivo) नें अपने  V सीरीज के माडल में लेटेस्ट स्मार्टफोन वी19 (Vivo V19) को भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी ऑनलाइन व ऑफलाइन बिक्री 15 मई से शुरू की जायेगी. इस स्मार्टफोन के लांचिंग का इंतज़ार भारत में लम्बे समय से किया जा रहा था.

फोटोग्राफी के शौक़ीन लोगों के लिए है खास

यह स्मार्ट फोन फोटोग्राफी का शौक रखनें वालों के लिए भी सबसे उम्दा साबित होने वाला है, क्यों की इस फ़ोन के कैमरे की खासियत इसे और भी ख़ास बनाती है. इस स्मार्ट फोन में कुल 6 कैमरों का सेटअप दिया है. जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगा पिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल यानी (48MP(मेन लेंस)+8MP(वाइड-एंगल)+2MP+2MP ) का बोकेह लेंस शामिल हैं. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें फ्रंट में ड्यूअल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 32 मेगापिक्सल और 8 (32MP(मेन लेंस)+8MP ) मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस के साथ ही हमेशा के लिए आ गया प्रवेश परीक्षाओं का ऑनलाइन युग

यह है फीचर्स

स्मार्टफोन Vivo V19 के अगर फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी ने इस फोन में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल का है. इसमें सुपर एमोलेड होल-पंच डिस्प्ले विद 6th जनरेशन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है. इस फोन में डुअल नैनो सिम लगाया जा सकता है.

इसके अलावा इस स्मार्टफोन को जो चीज ख़ास बनाती है वह है की इसमें दो रेंज में लांच किया गया है जिसमें पहली रेंज 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला है. जबकि दूसरी रेंज में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है. इस फोन का ओएस एंड्ऱॉयड 10 बेस्ड फनटच ओएस 10 है. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 712 का प्रोसेसर है. यह एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच 9.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

इस फोन को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर द्वारा सुरक्षित किया जा सकता है. इसमे ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, ओटीजी, 2.4GHz और 5GHz डुअल बैंड वाई-फाई की कनेक्टिविटी सुविधा भी दी गई है. इस फोन का वजन महज 186.5 ग्राम ही है. वहीँ इस इस फोन में 4,500mAh की बैटरी लगाईं गई है, जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है.

लॉक डाउन के टल गई थी लांचिंग

वीवो (Vivo)  के V सीरीज के इस स्मार्टफोन Vivo V19 को 26 मार्च के दिन भारतीय बाजार में उतारा जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते लगाये गए लॉक डाउन के चलते लॉन्चिंग कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था.

ऐसे में  देश में लॉक डाउन में ढील दिए जानें के बाद इसे लांच करने का निर्णय लिया गया और यह अब 15 मई से भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी.

यह होगी कीमत, मिलेगा ऑफर का लाभ

कम्पनी नें अपने वेबसाइट पर इस नए माडल के बारे में पूरी जानकारी दी है जिसे कंपनी के https://shop.vivo.com/in/sp/vivo_v19_launch पर जाकर पता किया जा सकता है. वीवो (Vivo)  नें इस नए माडल के बारे में जो जानकारी दी है उसमें यह दर्शाया गया है की नया Vivo V19 दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा. जिसमें पहला 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज में 27,990 रुपये और 8 GB रैम + 256 GB स्टोरेज वाला 31,990 रुपये में उपलब्ध होगा. इस स्मार्ट फोन में दो कलर मिलेगा जिसमें पहला Piano Black और दूसरा Mystic silver कलर ऑप्शन में मिलेगा. अभी यह माडल 15 मई से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट व अमेजन, फ्लिपकार्ट के साथ ऑफ लाइन स्टोर्स पर शुरू की जायेगी.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: ऐप में ऐब

कम्पनी नें अपने वेबसाइट पर यह जानकारी दी है की लांचिंग ऑफर के तहत इसके साथ HDFC और ICICI क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10% कैशबैक दिया जाएगा. जबकि वन-टाइन स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर और 13 महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध रहेगा. एयरटेल नें भी इसके खरीददारी के साथ ऑफर दिया है. जिसके साथ डबल डेटा, फ्री एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमिएम सब्सक्रिप्शन, शॉ एकेडमी का एक महिने का फ्री सब्सक्रिप्शन, विंक म्यूजिक और एयरटेल सिक्योर लाइट भी मिलेगा.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...