बीते दिनों बॉलीवुड कलाकार सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को लेकर जहां लोग अपना दुख जाहिर कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो डिप्रेशन के नई-नई कहानी बना रहे हैं. हाल ही में मुकेश भट्ट ने सुशांत के निधन के बाद एक इंटरव्यू में कहा था कि, उन्हें पता चलने लगा था कि सुशांत सिंह राजपूत, परवीन बाबी की तरह हरकतें करने लगे थे, जिससे उनके डिप्रेशन का पता चल रहा था. वहीं अब बौलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सुशांत के सपोर्ट में आ गई हैं और मुकेश भट्ट को आड़े हाथ ले लिया है. आइए आपको बताते हैं बौलीवुड को लेकर क्या खुलासे करती हैं कंगना….
मुकेश भट्ट के बयान पर नाराजगी जताते हुए किए कई खुलासे
सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद कंगना रनौत ने एक वीडियो शेयर कर बॉलीवुड को खरी-खोटी सुनाई थी और अब एक बार फिर से उन्होंने मुकेश भट्ट के सुशांत को परवीन बाबी के जैसा बताने पर नाराजगी जताते हुए कहा है, ‘उन लोगों ने परवीन बाबी के साथ क्या किया यह पूरा जमाना जानता है.’
ये भी पढ़ें- खुलासा: सुशांत को सुनाई देती थी अजीब सी आवाजें, डर गई थी गर्लफ्रेंड
ऋतिक से ब्रेकअप को लेकर भी बोलीं कंगना
कंगना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘ऋतिक और मेरा रिश्ता खत्म होने के बाद महेश भट्ट ने कहा था कि मैं खत्म हो जाऊंगी. उन्होंने यह दावा किया था कि ऋतिक ने जो प्रूव उन्हें दिखाए हैं, उनसे साफ है कि मैं अपने अंत की तरफ बढ़ रही हूं. मैं जानती हूं कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा था ? उस बात को चार साल हो चुके हैं और मेरे साथ कुछ गलत नहीं हुआ है. उन्हें ऐसा क्यों लगा था कि कुछ गलत होने वाला है? उन्हें क्यों लगता था कि मेरा अंत करीब है? और अब उनका भाई इस मुद्दे पर बात कर रहा है और कह रहा है कि सुशांत, परवीन बाबी बन चुके थे. वो कौन होते हैं यह कहने वाले ?’
ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस: पटना में पिता ने बेटे को दी अंतिम विदाई
बता दें, हाल ही में मुकेश भट्ट की एडवाइजर ने भी बयान दिया था कि सुशांत सिंह राजपूत को आवाजें सुनाई देने लगी थीं और वह कहते थे कि उन्हें कोई मार देगा, जिसके कारण उन्होंने रूमर्ड गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को सुशांत से दूर जाने की सलाह दी थी.