कोरोनावायरस लॉकडाउन में धीरे-धीरे जहां छूट मिल रही है. वहीं कईं लोगों की नौकरी जाने का खतरा भी मंडरा रहा है. आम आदमी ही नहीं बड़े-बड़े सितारों पर भी इसकी मार पड़ रही है. हाल ही में खबर है एकता कपूर के सुचरनैचुरल शो नागिन 4 से एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) का पत्ता कटने वाला है. आइ आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
मेकर्स ने लिया ये फैसला
‘नागिन 4’ में शलाका के रोल में नजर आने वाली रश्मि देसाई (Rashami Desai) के सीरियल से निकाले जाने पर उनके फैंस को काफी दुख होने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ समय पहले ही चैनल ने ‘नागिन 4’ के स्टारर्स के साथ मीटिंग की थी. इस मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि लॉकडाउन के बाद होने वाली शूटिंग में अब रश्मि देसाई (Rashami Desai)नहीं नजर आएंगी. शो के मेकर्स अब ‘नागिन 4’ के बजट को कम करना चाहते हैं. कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से हो रहे नुकसान को झेलने के लिए ‘नागिन 4’ के मेकर्स ने यह बड़ा कदम उठाया है.
ये भी पढ़ें- Periods के चलते ट्रोल हुईं Divya Agarwal तो Bollywood एक्ट्रेसेस ने उठाई आवाज
सीरियल बंद होने का खतरा मंडरा रह है स्टार्स पर
रश्मि देसाई (Rashami Desai) ‘नागिन 4’ में काम करने के लिए मोटी रकम लेती हैं. मेकर्स लॉकडाउन के बाद रश्मि देसाई पर इतना खर्चा करने के लिए तैयार नहीं हैं. ऐसे में रश्मि देसाई को ‘नागिन 4’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि ‘नागिन 4’ के लीड एक्टर निया शर्मा और विजेंद्र कुमेरिया को भी निकाला जा सकता है और अगर ऐसा हुआ तो दूसरे सीरियल्स की तरह इस सीरियल के भी बंद होने के आसार है. लेकिन अब तक इन दोनों सितारों पर मेकर्स ने कोई फैसला नहीं लिया है लेकिन हो सकता है कि जल्द ही इन दोनों को भी शो से बाहर कर दिया जाए.
View this post on Instagram
– U N I Q U E – #ItsAllMagical💫 #IAmMagic🧚🏻♀️ #RhythmicRashami💃🏻 #RashamiDesai 💝
बता दें, हाल ही में एकता कपूर और दूसरे सीरियल्स की निर्माताओं ने शूटिंग शूरू करने के लिए सीएम उद्धव ठाकरे से मीटिंग की थी, जिसकी जानकारी एकता कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. मीटिंग की फोटोज शेयर करते हुए एकता कपूर ने लिखा कि, ‘हमने सीएम को बताया कि नए एपिसोड्स की कमी के चलते दर्शक पुराने शोज देख रहे हैं. हम सभी लोगों ने सीएम से अपील की है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाए. अगर सरकार शूटिंग शुरु करने की इजाजत दे देती है तो हम सेट पर हर तरह की सावधानी बरतेंगे. इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए हम जल्द ही एक टीम का गठन करेंगे.’
ये भी पढ़ें- #lockdown: संस्कारी बहू की तरह Kitchen का सामान खरीदने निकलीं Mohena Kumari Singh