बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की मजदूरों के प्रति दारियादिली देखते ही बनती है. कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों की वो खूब मदद कर रहे हैं. सोनू सूद ने उन बेबस और लाचार मजदूरों को बसों से उनके गांव तक सुरक्षित पहुंचाया भिजवाया है. जो अपने घर जाने के लिए सड़को पर बेबस घूमते दिखे.

सोनू सूद का कहना है कि इन प्रवासी मजदूरों को अपने घरों से दूर सड़कों पर इस तरह बेबस घूमते देख मुझे बेहद दुख हुआ. मैं इन प्रवासियों को तब तक घर भिजवाता रहूंगा जब तक कि आखिरी शख्स अपने परिवार वालों से ना मिल जाए. मैं इसके लिए अपना सबकुछ लगा कुछ दूंगा.

 

View this post on Instagram

 

Stay home stay safe 😷

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood) on

एक इंटरव्यू के दौरान सोनू ने कहा, यह मेरा कर्तव्य है कि मैं प्रवासी मजदूरों की मदद करूं जो हमारे देश के दिल की धड़कन हैं. हम देख रहे हैं कि कैसे मजदूर अपने परिवार और बच्चों को लेकर पैदल ही घर के लिए निकल रहे हैं. हम एसी में बैठकर सिर्फ ट्वीट नहीं कर सकते. हमें उनकी मदद करनी होगी. मैं सुबह से लेकर शाम तक इनकी मदद के लिए काम कर रहा हूं. मुझे उनकी मदद करके जो संतुष्टि मिलती है उसे मैं शब्दों से बयां नहीं कर सकता.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...