पति –पत्नी का रिश्ता बहुत अहम होता है खासतौर पर उस वक्त जब आपकी नई-नई शादी हुई हो और आपको एक-दूसरे को वक्त देना ज्यादा जरूरी होता है. क्योंकि अगर आपने अपना रिश्ता उस वक्त नहीं संभाला तो आने वाने समय में आपको बहुत सारी समस्याओं को सामना करना पड़ सकता है इसलिए कुछ बातें ऐसी होती हैं जिनका खास खयाल आपको रखना चाहिए.

जब आपकी शादी होती है तो सब कुछ नया होता है ऐसे में एक पति को पत्नी को ज्यादा वक्त देना चाहिए ये नहीं की आप बस अपने में मस्त हैं. दिन-भर बस फोन पर लगे हुए हैं.क्योंकि पत्नी जो की आपकी जीवन संगिनी है उसको सिर्फ आपका प्यार औऱ वक्त के अलावा कुछ भी नहीं चाहिए होता है.यदि आप वक्त नहीं देंगे तो ये आपके रिश्ते के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- इन 5 तरीकों से संवारें बच्चों का भविष्य

अक्सर ऐसा होता है जब पति की गर्लफ्रैंड रही होगी शादी से पहले लेकिन जब आपकी शादी हो चुकी है और आप अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं तो आपको पिछले रिश्ते से ज्यादा अपनी पत्नी को अहमियत देनी होगी यदि आप ऐसा नहीं करेंगे औऱ अभी भी अपनी गर्लफ्रैंड से वैसे ही बात करेंगे आगे बढ़ने की कोशिश नहीं करेंगे तो आपको दिक्कत हो सकती है.क्योंकि एक पत्नी कुछ भी बर्दाश्त कर सकती है लेकिन अपने पति का किसी औऱ लड़की से बात करना वो भी उस लड़की जो पहले से उसके पति के जीवन में अहम थी ये बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकती है एक पत्नी,क्योंकि जाहिर है उसे बुरा लगेगा क्योंकि वो सबकुछ समझती है.वो उसे सिर्फ औऱ सिर्फ एक सौतन के रूप में देखेगी.इससे आपकी शादीशुदा जिंदगी बहुत प्रभावित होगी और ये रिश्ता टूट भी सकता है.

कभी-कभी कुछ पति अपने दोस्तों को अपने घर में हद से ज्यादा जगह दे देते हैं औऱ रोक-टोक भी नहीं करते हैं.लेकिन जब उनकी पत्नी घर में हैं औऱ पति को बेहतर तरीके से ये बात पता है कि अब उसकी जिंदगी बदल चुकी है,उसकी पत्नी है वो शादीशुदा है,उसका अपनी एक छोटा सा परिवार है तो उसे भी खुद को बदलना होगा वो भले ही दिनभर अपने दोस्तों के साथ रहता होगा शादी से पहले लेकिन अब आप अकेले नहीं है औऱ आपकी पत्नी को आपके दोस्तों का ज्यादा करीब आना या उनका खुलापन बुरा लग सकता है लेकिन वो हर बात आपसे नहीं कहेगी क्योंकि उसे लगेगा कि उसके पति के दोस्त हैं तो उनको बुरा लगेगा. इसलिए ये बातें उसके पति को समझनी होगी उसे समझना होगा कि उसके दोस्त की लिमिट कहां तक है.

ये भी पढ़ें- बेमेल विवाह में कैसे हो तालमेल, हम से जानिए

आपकी पत्नी नई है आप उसके लिए नए हैं यदि वो अपना सबकुछ छोड़कर आपके भरोसे आपके साथ आई है तो आपको भी उसके लिए थोड़ा बदलना पड़ेगा और उसका साथ देना पड़ेगा.बहुत सी ऐसा बातें वो कह नहीं पाती है संकोच में तो ये भी आपको समझना होगा क्योंकि जब तक आप कोशिश नहीं करेंगे आपका रिश्ता बेहतर नहीं बनेगा.क्योंकि रिश्ते को बिगाड़ना या बनाना उसे संवारना ये आपके हांथ में होता है और ये बातें सिर्फ पति पर ही नहीं बहुत से सिचुएशन में पत्नी पर भी लागू होती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...