महिलाएं अपनी खूबसूरती को ले कर बहुत सजग रहती हैं. कोई भी फंक्शन हो या त्योहार परफैक्ट दिखना इन को बखूबी आता है. लेकिन कोरोना की वजह से महिलाएं इस समय पार्लर और सैलून नहीं जा पा रहीं. ऐसे में कम खर्च में आप घर बैठे ही एक ब्यूटी प्रोडक्ट का कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं.
आइए, जानते हैं ब्यूटीशियन शिल्पी मिश्रा से कैसे हम एक ही कौस्मैटिक का कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.

लिपस्टिक

कलरफुल विंग लाइनर: लिपस्टिक का इस्तेमाल आप मल्टीकलर विंग लाइनर के लिए कर सकती हैं. मल्टीकलर विंग लाइनर के लिए आप लिक्विड मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें. इसे विंग लाइनर का शेप दे कर आंखों के ऊपर लगा सकती हैं. लिपस्टिक से इस्तेमाल किया गया विंग लाइनर बोल्ड लुक देता है.
ब्लशर:लिपस्टिक का इस्तेमाल ब्लाशर के लिए भी किया जा सकता है. अगर आप को अपने गालों को नैचुरल लुक देना हो तो कोई भी लाईट शेड लिपस्टिक का इस्तेमाल करें. और अगर आप पार्टी लुक पाना चाहती हैं तो डार्क शिमरी लिपस्टिक का इस्तेमाल करें.

ये  भी पढ़ें- लॉकडाउन इफेक्ट: ‘आपरेशन थिएटर’ से दिखने लगे ‘ब्यूटी पार्लर‘

फाउंडेशन

फाउंडेशन से बनाएं कंसीलर: फाउंडेशन का इस्तेमाल हम मेकअप में बेस देने के लिए करते हैं ताकि चेहरा गोरा और एक समान दिखे. लेकिन हम फाउंडेशन का इस्तेमाल कई तरीके से कर सकते हैं. चेहरे पर दाग, धब्बे और पिंपल्स को छुपाने के लिए हम कंसीलर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप को पता है हम फाउंडेशन से कंसीलर भी बना सकते हैं? फाउंडेशन से कंसीलर बनाना बहुत आसान है.

कंसीलर बनाने के लिए फाउंडेशन और ग्रीन आईशैडो को मिला लें. इसे आप डार्क सर्कल, पिंपल्स को छिपाने के लिए इस्तेमाल करें. ग्रीन कलर का कंसीलर दागधब्बों को छिपाने में मदद करता है.

मैट लिपस्टिक के लिए: मैट लिपस्टिक सभी महिलाओं की पसंदीदा होती है, क्योंकि यह जल्दी फैलता नहीं हैं और बहुत देर तक होंठों पर टिकी भी है. वैसे तो मैट लिपस्टिक सभी महिलाओं के पास होती है लेकिन यदि आप के पास आप के मनपसंद शेड की मैट लिपस्टिक नहीं है तो आप फाउंडेशन की मदद से मैट लिपस्टिक बना सकतीं हैं.
मैट लिपस्टिक के लिए होंठों पर हल्का फाउंडेशन लगाएं और अब इस पर अपनी मनपसंद लिपस्टिक लगा लें.

बीबी क्रीम: गरमियों में हलके व कम मेकअप की सलाह दी जाती है. ऐसे में आप घर पर अपनी बीबी क्रीम बना सकते हैं. बीबी क्रीम बनाने के लिए फाउंडेशन के साथ मौइस्चराइजर मिक्स करें. अब इन दोनों को अच्छे से मिलाएं. आप की बीबी क्रीम तैयार है. इसे आप रोजाना भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

आईशैडो

वैसे तो आईशैडो का इस्तेमाल महिलाएं आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए करती हैं. लेकिन इस का इस्तेमाल ऐसे भी किया जा सकता है.

हाईलाइटर: आईशैडो पैलेट में बहुत सारे शेड ऐसे होते है जिन्हें आप हाईलाइटर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं. यह आप को एक अच्छा लुक देने के साथसाथ फ्रैश भी दिखाएगा. हाईलाइटर शेड को चुनने के लिए आप गोल्डन, शिमरी ब्राउन, व्हाइट, पिंक जैसे शेड को चुन सकती हैं. अब इसे आप अपने गालों पर लगाएं और मेकअप ब्रश से फैला दें. आप ऐसा आईशैडो भी ले सकती हैं, जो आप की स्किन टोन से मैच करता हो या फिर एक या दो शेड का कौंबिनेशन भी बना सकते हैं.

ब्रो पाउडर: अगर आप के पास आईशैडो पैलेट है तो आप को मेकअप के लिए ब्रो पाउडर खरीदने की भी जरूरत नहीं है. आइब्रो को परफैक्ट बनाने के लिए आप आईशैडो पैलेट से भूरा, काला, ब्राउन रंग का उपयोग कर सकती हैं.

लिपस्टिक: आप आइशैडो पैलेट का इस्तेमाल एक लिपस्टिक के तौर पर भी कर सकती हैं. इस के लिए आप अपने पसंदीदा शेड को चुनें. आप अपने आईशैडो से एक मैट लिपस्टिक शेड पा सकती हैं. इस के लिए सब से पहले किसी छोटे कंटेनर में थोड़ा सा लिप बाम लें. अब आप इस में अपनी पसंद के कुछ आईशैडो शेड्स को मिलाएं. इस मिश्रण को आप लिपस्टिक के तौर पर अपने होंठों पर एप्लाई कर सकती हैं. यह लंबे समय तक होंठों पर टिका रहेगा.

ये भी पढ़ें- Summer Tips: सनस्क्रीन लगाना क्यों है जरूरी

फेस औयल

चेहरे पर चमक बरकरार रखने के लिए महिलाएं कई ब्यूटी उत्पादों का इस्तेमाल करती हैं. फेस औयल का भी इस्तेमाल महिलाएं स्किन को हैल्दी रखने के लिए करती हैं. फेस औयल को आप मेकअप के साथ भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

ग्लो के लिए: फाउंडेशन में एक ड्रौप फेस औयल मिलाएं और चेहरे पर अच्छे से ब्लैंड करें. इस से चेहरे पर ग्लो बढ़ जाएगा. अगर आप की स्किन ड्राई है तो यह आप के लिए बैस्ट है.

नाइट क्रीम की तरह इस्तेमाल: फेस औयल को आप नाइट क्रीम की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे आप रात को चेहरा क्लीन करने के बाद लगाएं सुबह आप का चेहरा फ्रैश नजर आएगा.

सनस्क्रीन के साथ: फेस औयल को आप सनक्रीन के साथ मिला कर भी लगा सकती हैं. यह त्वचा को डैमेज होने से भी बचाता है.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...