महिलाएं अपनी खूबसूरती को ले कर बहुत सजग रहती हैं. कोई भी फंक्शन हो या त्योहार परफैक्ट दिखना इन को बखूबी आता है. लेकिन कोरोना की वजह से महिलाएं इस समय पार्लर और सैलून नहीं जा पा रहीं. ऐसे में कम खर्च में आप घर बैठे ही एक ब्यूटी प्रोडक्ट का कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं.
आइए, जानते हैं ब्यूटीशियन शिल्पी मिश्रा से कैसे हम एक ही कौस्मैटिक का कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.
लिपस्टिक
कलरफुल विंग लाइनर: लिपस्टिक का इस्तेमाल आप मल्टीकलर विंग लाइनर के लिए कर सकती हैं. मल्टीकलर विंग लाइनर के लिए आप लिक्विड मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें. इसे विंग लाइनर का शेप दे कर आंखों के ऊपर लगा सकती हैं. लिपस्टिक से इस्तेमाल किया गया विंग लाइनर बोल्ड लुक देता है.
ब्लशर:लिपस्टिक का इस्तेमाल ब्लाशर के लिए भी किया जा सकता है. अगर आप को अपने गालों को नैचुरल लुक देना हो तो कोई भी लाईट शेड लिपस्टिक का इस्तेमाल करें. और अगर आप पार्टी लुक पाना चाहती हैं तो डार्क शिमरी लिपस्टिक का इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन इफेक्ट: ‘आपरेशन थिएटर’ से दिखने लगे ‘ब्यूटी पार्लर‘
फाउंडेशन
फाउंडेशन से बनाएं कंसीलर: फाउंडेशन का इस्तेमाल हम मेकअप में बेस देने के लिए करते हैं ताकि चेहरा गोरा और एक समान दिखे. लेकिन हम फाउंडेशन का इस्तेमाल कई तरीके से कर सकते हैं. चेहरे पर दाग, धब्बे और पिंपल्स को छुपाने के लिए हम कंसीलर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप को पता है हम फाउंडेशन से कंसीलर भी बना सकते हैं? फाउंडेशन से कंसीलर बनाना बहुत आसान है.