हम अपनी आंखों पर जिस भी चीज का प्रयोग करते हैं उस का सेफ होना बहुत ही आवश्यक होता है क्योंकि आंखें हमारे शरीर का एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण व नाजुक हिस्सा होती है. आज कल मेक अप व गलैमरस जगत में फेक आई लैशिज का प्रयोग बहुत बढ गया है. क्या हैं मैगनेटिक लैशिज व क्या यह सेफ हैं? आइए जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से.

क्या हैं मैगनेटिक लैशिज?

हम जब फैक लैशिज का प्रयोग करते हैं तो हमें उन को अपनी आंखों से ग्लू की मदद से चिपकाने में काफी मुश्किल महसूस होती है.  हमें यह काम बहुत झंझट वाला लगता है. तो इसी झंझट को खत्म करने के लिए मैगनेटिक लैशिज प्रयोग में आई. इन लैशिज को चिपकाने के लिए आप को किसी तरह की ग्लू की जरूरत नहीं पडती. इनमें छोटी छोटी मैगनेट होती हैं. इन की दो परतें होती हैं. आप इन को अपनी लैशिज के ऊपर चिपका सकती हैं. इन्हें उतारने के लिए बस इन को थोडा सा खींचना होता है और यह आंखों से अलग हो जाती हैं.

ये भी पढ़ें- 8 टिप्स: इन होममेड तरीकों से पाएं जिद्दी ब्लैकहेड्स से छुटकारा

क्या मैगनेटिक लैशिज सेफ हैं?

अपनी आंखों पर कोई भी चीज प्रयोग करने से पहले हम यह सुनिश्चित करते हैं कि वह सुरक्षित है या नही? क्या मैगनेटिक लैशिज सेफ हैं? इस का जवाब हां है, ज्यादातर यह लैशिज आप की आंखों के लिए बिलकुल सुरक्षित हैं परंतु आप को कुछ बातें ध्यान में रखनी होंगी.

ग्लू से चिपकने वाली लैशिज किसी किसी के लिए अलर्जिक साबित हो सकती हैं परंतु मैग्नेटिक लैशिज में ग्लू का प्रयोग ही नहीं होता इसलिए यह सेफ है. फिर भी कई महिलाओं को इन से भी अलर्जी हो सकती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...