बाजार में कई तरह के मास्क आ रहे हैं. डिजाइनर मास्क, सर्जिकल मास्क, कपड़ों के साथ मैचिंग वाले मास्क, बहुत से मास्क, लेकिन इन महाशय ने तो गोल्डन मास्क ही बनवा लिया जो कि 24 कैरेट के शुद्ध सोने से बना है.

जी हां कोरोना काल में मास्क तो अब लोगों की दिनचर्या और आदत में शुमार हो गया है इतना ही नहीं खुद को सुरक्षित रखने के लिए लोग बाहर बिना मास्क के निकलने का नाम नहीं ले रहे हैं. मास्क के दाम कहीं 10 रूपये हैं तो कहीं ज्यादा अच्छी क्वालिटी का लेने पर 100 रूपये या 150 रुपये तक के मास्क आ रहे हैं. लेकिन अब आपको ये जानकर थोड़ी हैरानी होगी कि भला कोई इतना भी अमीर है कि सोने का मास्क पहन रहा है.लेकिन ऐसा ही हुआ है एक इंसान के साथ उसने अपने आपको कोरोना से बचाने के लिए प्योर सोने का मास्क बनवाया है. उस व्यक्ति ने शायद यही सोच कर सोने का मास्क बनवाया कि अब तो कोरोना जाने से रहा क्योंकि लोगों ने इसके साथ ही जीना सीख लिया है जिसके साथ मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल लोग अब हमेशा करेंगे तो क्यों न गोल्डन मास्क बनवाया जाए.बाजार में कई तरह के मास्क आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोनाकाल में अनुभव और बदलाव

डिजाइनर मास्क, सर्जिकल मास्क, कपड़ों के साथ मैचिंग वाले मास्क, बहुत से मास्क, लेकिन इन महाशय ने तो गोल्डन मास्क ही बनवा लिया जो कि 24 कैरेट के शुद्ध सोने से बना है. इनका नाम शंकर कुराडे है, ये पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवाड़ा के रहने वाले हैं.शंकर के मास्क की कीमत 2.89 लाख रुपये है. दरअसल बात ये है कि शंकर कुराडे को सोने का बहुत शौक रहा है हमेशा से. वो बदन पर लगभग तीन कीलो तक का सोना तो रहता ही है या शायद उससे ज्यादा भी रहता है. शंकर ने अपने दसों उंगलियों तक में सोने की अंगूठीयां पहन रखी हैं. सोने का ब्रेसलेट भी पहना है साथ ही में अपने गले में सोने की मोटी-तगड़ी चेन भी पहने रखी है. शंकर का ये अनोखा मास्क दिखने में पतला है और उनके मास्क में होल भी काफी ताकी सांस ले सके. अब भाई लोगों के शौक तो शौक ही हैं जो उनसे क्या ना करवा दें. अब भाई शायद इनके पास पैसों भंडार है या तो सोने की खदान हो सकती है तभी तो इतना सोना इनके बदन पर दिनभर रहता है.वरना आप व्यक्ति तो इसे तिजोरी में संभाल कर रखेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...