सीरियल ‘बालिका वधू’ से 12 साल पहले डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) फैंस के बीच आज भी आनंदी के नाम से फेमस है. ‘बालिका वधू’ सीरियल के जरिए वह भारत के घर-घर में मशहूर हुईं.  ‘बालिका वधू’ सीरियल के बाद अविका गौर (Avika Gor) के लुक में काफी बदलाव आया है. हाल ही में अविका ने 30 जून को अपना 23वां जन्मदिन मनाया, जिसके चलते वह काफी सुर्खियों में रहीं, जिसका कारण उनके खास दोस्त मनीष रायसिंघानी (Manish Raisinghan) की शादी बनीं.

दरअसल सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में साथ काम चुके अविका (Avika Gor) और मनीष की दोस्ती से हर कोई वाकिफ है. बीते 30 जून को मनीष ने अपनी दोस्त अविका (Avika Gor) के बर्थडे के दिन गर्लफ्रेंड संगीता चौहान से गुरूद्वारे में शादी की, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.  इसी के बीच आज हम आपको अविका के कुछ लुक्स के बारे में बताएंगे, जिसे आप अपनी बेटी या बहू के लिए ट्राय कर सकती हैं.

1. रेड और ब्लैक कौम्बिनेशन है परफेक्ट

अक्सर पार्टी और फंक्शन में रेड और ब्लैक का कौम्बिनेशन देखने को मिलता है. वहीं अविका गौर का रेड एंड ब्लैक वाला इंडियन लुक आपके लिए परफेक्ट है. रेड कलर के सिंपल एम्ब्रौयडरी वाले लहंगे के साथ हैवी वर्क वाले ब्लैक फुल स्लीव वाला परफेक्ट औप्शन है.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं उनकी ‘नानी’

2. साउथ इंडियन लुक है ट्रैंडी

अगर आप ट्रैंडी इंडियन आउटफिट ट्राय करना चाहती हैं तो अविका गौर का ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल साउथ इंडियन लहंगे के साथ फ्लफी ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ ज्वैलरी की बात करें तो हैवी ज्वैलरी आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

3. फ्लावर प्रिंट लहंगा है परफेक्ट 

अगर आप फ्लावर प्रिंट कपड़ों की शौकीन हैं को अविका गौर का लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. हैवी ब्लाउज के साथ फ्लावर प्रिंट लहंगा आपके लुक पर चार चांद लगा देगा.

4. सिंपल लुक है परफेक्ट 

अगर आप हैवी लुक की बजाय पार्टी या फंक्शन में सिंपल लुक ट्राय करना चाहती हैं तो अविका के फ्लावर प्रिंट लहंगे के साथ प्लेन ब्लाउज परफेक्ट औप्शन है.

5. लौंग सूट करें ट्राय

लौंग सूट इन दिनों काफी पौपुलर है. सिंपल अनार कली लुक वाले लौंग सूट ट्राय करना चाहती हैं तो अविका का ये लुक काफी खूबसूरत है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...