आजकल रिश्तों में झूठ बोलना आम बात है लेकिन हमें ऐसा झूठ नही बोलना चाहिए जो हमारे रिश्तो में दूरियां पैदा कर दे. कई बार झूठ बोलते हैं तो हमारा झूठ पकड़ा जाता है जो हमारे लिए हानिकारक होता है.इसलिए हमें किसी भी रिश्ते में कोई भी झूठ बोलने के सही समय और सही स्थिति देखनी चाहिए कि अगर हम झूठ बोलेंगे तो पकड़े जाएंगे.जब आपके झूठ से किसी को नुकसान नहीं पहुंच रहा हो तभी सही है.

1. झूठ को स्वीकार करना चाहिए

आपने अपने साथी को कोई झूठ बोला है और आपका झूठ पकड़ा जाए तो बिना कोई बहस करे आपको झूठ स्वीकार कर लेना चाहिए. उसको इस बारे में विश्वास दिलाएं कि आपने झूठ क्यों बोला था.इस से रिश्ते में अच्छे सम्बन्ध बने रहते हैं. अगर आपका साथी आप पर शक करता है तो ये आपके लिए चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ें- जानें क्यों आप अपने रिश्ते में हर तर्क खो देते हैं

2. धर्य रखें

अगर आपका झूठ आपका साथी पकड़ लेता है या उसको पता चल जाता है तो आप घबराएं नही धर्य रखे.और उसको जितनी बार समझाना पड़े उसको प्यार से समझाएं. उसकी देखभाल रखे जिस से उसको आप पर शक ना हो. उसको ये विश्वास दिलाएं कि आप उस झूठ को बोलने के बाद शर्मिन्दा है. अगर आप प्यार से विश्वास दिलाएंगे तो आपका रिश्ता अच्छा बना रहेगा.

3. सही बनाने की कोशिश करें

अगर आपका झूठ पकड़ा जाता है और आप झूठ को स्वीकार कर लेते हैं तब भी आपके साथी को आप पर विश्वास नही होता है. तो उस विश्वास को वापिस लाने की कोशिश करे. उस से पूछें कि उसे किस बात पर शक हुआ है और क्यों हुआ है उसका सही कारण जानने की कोशिश करें. क्योंकि विशवास वापिस पाने के लिए सही कारण जानना जरूरी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...