बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) और उनकी पत्नी चारु असोपा (Charu Asopa) में अनबन के चलते दोनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में दोनों की शादी को एक साल पूरा हुआ है, लेकिन उससे पहले ही दोनों के बीच दरार देखने को मिली है. वहीं पहले राजीव सेन और चारु असोपा ने रिश्ते में दरार की खबर को अफवाह बताया. लेकिन दोनों के सोशलमीडिया पर शादी की फोटोज डिलीट करने के बाद राजीव सेन ने अपनी शादी को लेकर बयान दिया था औऱ कहा था कि, ‘मैं अपनी शादी के बारे में किसी तरह का कोई बयान नहीं देना चाहता लेकिन मुझे लगता है कि चारु असोपा (Charu Asopa) का कोई ब्रेनवॉश कर रहा है. मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही सही रास्ते पर आ जाएगी. अगर मुझे उस आदमी के बारे में पता चला तो मैं उसे सबक जरुर सिखाऊंगा.’ वहीं अब राजीव के इस बयान के बाद चारु असोपा ने भी अपना रिएक्शन दिया है. आइए आपको बताते क्या कहती हैं चारु…
चारु असोपा ने कही ये बात
राजीव सेन के इस बयान ने चारु असोपा (Charu Asopa) को इस मुद्दे पर बात करने का मौका दिया है और उन्होंने इस पर अपनी टूटती शादी को लेकर रिएक्शन दिया है. चारु असोपा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘कोई भी मुझे भड़काने की कोशिश नहीं कर रहा है. मैं इतनी समझदार हूं कि सही और गलत का फैसला ले सकती हूं.’
ये भी पढ़ें- कोरोना से बचने के लिए नायरा-कार्तिक ने ढूंढा रोमांस करने का नया जुगाड़, Video Viral
फोटोज डिलीट के मामले पर बोलीं चारु
आगे चारु असोपा ने कहा कि, ‘मैं अपने निर्णय हमेशा से खद ही लेती आई हूं. शायद कोई राजीव सेन को भड़का रहा है. तभी तो उसने सोशल मीडिया पर मेरे सभी फोटोज डिलीट कर दिए हैं. इस मामले में मैं बेकसूर हूं. मुझे कोई इतनी आसानी से भड़का नहीं सकता. अगर मैं उसको मासूम लगती हूं तो वह मुझे मुश्किल दिनों में छोड़कर कैसे चला गया. हमारी शादी की पहली सालगिरह से पहले ही राजीव सेन दिल्ली आ गए थे. जबकि ऐसे समय में तो परिवार साथ रहता है.’
लोगों के लिए गॉसिप नही बनना चाहतीं चारु
चारु असोपा ने बताया कि, ‘इस बात को हुए दो महीने बीत चुके हैं लेकिन अब करना क्या है? शक का कोई इलाज नहीं होता है. हमारे रिश्ते में बस यही एक कमी है. बहुत कुछ ऐसा है जिसके बारे में हम दोनों को ही बात करनी है लेकिन मैं अपनी पर्सनल लाइफ को गॉसिप नहीं बनने दे सकती. लोग हमारी तकलीफें सुनकर गॉसिप करेंगे.
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन से लेकर पार्थ समथान तक इन 11 सेलेब्स को हो चुका है कोरोना वायरस
बता दें, बीते दिनों चारु असोपा अपनी इंटीमेट फोटोज के लिए काफी सर्खियों में रही थीं, जिसके बाद उनकी शादी में दरार की खबरों के कारण भी वह सोशलमीडिया पर छा गई थीं. हालांकि दोनों ने इन खबरों को अफवाह बताया था.