धोखा देना आजकल बहुत आम बात हो गई है आपके साथ भी किसी ने धोखा किया है या आपके साथ कोई धोखा कर रहा है. लोग आपके साथ धोखा क्यों करते हैं. अगर किसी ने आपको एक बार धोखा दिया है तो वो व्यक्ति आपको बार बार भी धोखा दे सकता है. धोखा खाने के बाद हम टूट जाते हैं जल्दी से किसी पर भरोसा भी नही कर पाते हैं.
1. वो आपसे क्या चाहते हैं क्या वो उन्हें मिल गया
बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए दूसरों का इस्तेमाल करते हैं. जो आपके साथ खुद का काम निकलवाने के लिए होते हैं. अगर आपने उनको जो वो चाहते है वो सब कुछ दे दिया है तो आपके साथ धोखा हो सकता है.क्योंकि व्यक्ति धोखा तभी देता है जब उसकी सभी जरूरत पूरी हो जाती है.
2. वे किसी और के साथ है
जब किसी ने आपको धोखा दिया है तो हो सकता है वह किसी और के साथ हो.जब व्यक्ति को कोई दूसरा साथी मिल जाता है.और आप उनको बोरिंग लगने लगते हो तो वो आपके सम्पर्क में कम ही रहता है और इस समय आप उनके साथ अच्छे सम्बन्ध नही बना पाते है तो वो किसी और के पास चला जाता है और आपको धोखा मिल जाता है.
ये भी पढ़ें- प्यार का दर्द बड़ा बेदर्द
3. वे किसी चिंता में रहते हैं
चिंता वो लोग भी कर सकते हैं जो आपको दिखाना चाहते हैं कि वो आपके साथ खुश नही है.आपसे प्यार कैसे करेंगे वो एक रिश्ते में बंधे हुए नही रहना चाहते हैं इस बात की भी उनको चिंता हो सकती है.इस स्थिति में भी आपको धोखा मिल सकता है.
4. वे भावनात्मक रूप से मच्योर नही है
जो आपके साथ साथ जीने मरने का वादा करते हैं और बाद में आपको भूला देते हैं. या हमेशा आपके साथ हर स्थिति में खड़ा रहने की बात करते हैं और खड़े नही होते. आपके साथ वादे करके भूल जाते हैं. ऐसे व्यक्ति भावनाओं में बह कर आपसे वादे कर देते हैं लेकिन उनको पूरा नही कर पाते. इस स्थिति में भी आपको धोखा मिल सकता है.
वे अपने किसी पर्सनल काम से जा रहे हैं
वैसे तो यह बहुत कम होता है पर जब आपकी किसी से बात होनी शुरू हो जाती है और धीरे धीरे बात आगे बढ़ती है तब आपके साथी के किसी करीबी के साथ कुछ हो जाता है और उस समय वो आपको इग्नोर करते हैं. तो आपको बुरा नही मानना चाहिए क्योंकि उस समय वो दुखी होते हैं और भावनाओं में बह जाते हैं.उनकी स्थिति ठीक होने के बाद आपको उन्हें एक मौका और देना चाहिए इस से आपके बीच प्यार पहले से ज्यादा भी हो सकता है.