सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) ने हाल ही में अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. वहीं उन्हें बर्थडे पर कोस्टार रह चुके मोहसिन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने सोशलमीडिया पर विश किया. साथ ही उनके फैंस ने भी उन्हें खास तरीके से बर्थडे विश किया. हालांकि सबसे ज्यादा खूबसूरत बर्थडे सरप्राइज मोहेना को उनके पति सुयश रावत ने दिया. आइए आपको दिखाते हैं किस तरह मोहेना को पति से मिला बर्थडे पर प्यार…

पति ने प्यार से लगाया केक

मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल, मोहेना की फोटो में पति सुयश रावत उनके साथ नजर आ रहे हैं. वहीं सुयश रावत मोहेना के चेहरे पर बड़े ही प्यार से केक लगाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें दोनों का प्यार और बौंडिंग की झलक साफ देखने को मिल रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

🍰💝

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on


ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की कास्ट हुई ट्रोल, नायरा ने ऐसे दिया करारा

फैंस को पसंद आ रही हैं मोहेना की फोटो

मोहेना के फैंस के लिए ये फोटोज किसी भी तोहफे से कम नहीं हैं. वहीं अब तक इस फोटो को 1 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. फोटोज की बात करें तो मोहेना गुलाबी रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं तो वहीं सुयश कॉटन कुर्ते में दिख रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

GROCERY SHOPPING WEAR 🤣🤣🤣🤣🤣 #thenewnormal

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on


बता दें, सुपरहिट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ मोहेना कुमारी सिंह में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत रही थीं, लेकिन शादी से पहले मोहेना कुमारी सिंह ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था और इस शो को भी मोहिना ने बीच में ही छोड़ दिया था, जिसका कारण था कि वह अपनी फैमिली और मैरिड लाइफ को पूरा समय देना चाहती हैं. वहीं बीते दिनों कोरोनावायरस से जंग जीत कर मोहेना और उनका परिवार पूरी तरह ठीक हो चुका है.

ये  भी पढ़ेंBirthday Special: 38 साल की हुईं Priyanka Chopra देखें शाही वेडिंग

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...