बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को डेढ़ महीना बीत चुका है, लेकिन उनके जाने का गम स्टार से लेकर फैंस को हर पर खल रहा है. बीते दिनों फैमिली से लेकर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने सोशलमीडिया पर फोटोज शेयर करके अपना दर्द बयां किया था. वहीं फैंस भी सोशलमीडिया पर उनकी आखिरी फिल्म को थियेटर पर देखने की मांग करके अपने दर्द को जाहिर कर रहे हैं. इसी बीच आज यानी 24 जुलाई को सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा (Dil Bechara) रिलीज की जा रही हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे देख सकते हैं सुशांत की आखिरी फिल्म…

ट्रेलर मचा चुका है धमाल

Late एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और एक्ट्रेस संजना सांघी की फिल्म ‘Dil Bechara’इस साल की मोस्ट मचअवेटेड फिल्मों में से एक बन चुकी है, जिसका ट्रेलर बीते दिनों 6 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. वहीं सुशांत की फिल्म का ट्रेलर कई रिकार्ड अपने नाम कर चुका है. दरअसल, इस ट्रेलर को करोड़ों लोगों ने देखा और ये सुशांत की आई अब तक की सभी फिल्मों में से सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया.

ये भी पढ़ें- नायरा पर भारी पड़ेगा डबल रोल का ड्रामा, शो में आएगा नया ट्विस्ट

ओटीटी प्लैटफार्म पर हो रही है रिलीज

बेसब्री से इंतजार कर रहे दिल बेचारा की रिलीज को फैंस आज यानी 24 जुलाई शाम 7.30 बजे से Disney+ Hotstar पर देख पाएंगे. वहीं फैंस की भावनाओं को देखते हुए हॉटस्टार ने इस फिल्म को फ्री कर दिया है. यानी अब हॉटस्टार के प्रीमियम मेंबर्स न होने के बावजूद फैंस इस फिल्म को फ्री देख सकेंगे.

हौलीवुड फिल्म का रिमेक है सुशांत की फिल्म

फिल्म में संजना एक ऐसी लड़की के किरदार में हैं जो कैंसर की बिमारी के कारण मर रही है. वहीं उसकी जिंदगी में एक लड़का आता है, जो उसे जीने की प्रेरणा देता है. जिसका किरदार सुशांत निभा रहे हैं. ‘Dil Bechara’ साल 2012 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉल्ट इन अवर स्टार’ (The Fault in Our Stars) का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.

ये भी पढें- लौकडाउन के बाद कपिल शर्मा के शो में होगी सोनू सूद की एंट्री, देखें New Promo

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ में उनके अपॉजिट संजना सांघी है, जो कि इसी फिल्म से डेब्यू कर रही हैं. कोरोनावायरस के कारण थियेटर बंद हो गए हैं, जिसके कारण इस फिल्म को ओटीटी प्लैटफार्म पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...