14 जून को सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के दिन से ही कंगना रानौत सहित कुछ सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म, व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता, मूवी माफिया को सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के लिए दोषी ठहरा रहे थे. इन सभी मुद्दों पर जांच करते हुए मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने लगभग 40 लोगों से पूछताछ कर ली. पर मंगलवार, 28 जुलाई की शाम जब पटना पुलिस के 4 सदस्य इस कांड की जांच करने मुंबई पहुंचे, तो अचानक सब कुछ बदल गया.नेपोटिज्म ,व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता, मूवी माफिया वगैरह हाशिए पर चला गया है.

वास्तव में सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने रविवार, 26 जुलाई की शाम ही पटना के राजीव नगर पुलिस थाने में जाकर सुशांत सिंह राजपूत की तथाकथित प्रेमिका व अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के साथ-साथ इंद्रजीत, संध्या और शौविका चक्रवर्ती के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 342 ,306, 406, 420, 380 के तहत एफ आई आर दर्ज करा दी थी. जिसकी भनक किसी को नहीं लगी. सोमवार, 27 जुलाई को पटना पुलिस मुंबई पहुंच गई और सुशांत सिंह राजपूत के मित्र व अभिनेता महेश शेट्टी से भी पूछताछ कर ली. इसके बाद मंगलवार की शाम जब पटना पुलिस के सदस्यों ने रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस से महिला पुलिस कॉन्स्टेबल की मांग की , तब यह बात उजागर हुई कि सुशांत के पिता 2 दिन पहले ही पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा चुके हैं . मजेदार बात यह है कि जून माह में सुशांत सिंह राजपूत के पिता व बहनों ने मुंबई पुलिस से कहा था कि उन्हें किसी पर कोई शक नहीं है .

बहरहाल ,सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने पटना में जो एफआईआर लिखवायी है, उसमें उन्होंने मुंबई पुलिस की जांच से नाराजगी जाहिर करने के साथ-साथ यह भी कहा है कि पुणे मुंबई पुलिस की जांच का भरोसा नहीं रहा और सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन/ अवसाद में नहीं था. वह बीमार नहीं था . 6 पन्नो की एफआईआर में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ 6 पन्नों में गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

ये  भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस: पुलिस ने की 2 घंटे तक महेश भट्ट से पूछताछ, पढ़ें खबर

सुशांत के पिता ने रिया पर धोखाधड़ी ,बेईमानी और सुशांत को बंधक बनाकर रखने के आरोप लगाए हैं .एफआईआर में कहा गया है:

1. सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड छोड़कर केरला में ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था,जिसमें उसका मित्र महेश टीवी साथ देने वाला था. मगर रिया ने उसे ऐसा नहीं करने दिया.

2. रिया ने सुशांत के संबंधों का उपयोग कर बड़ी अभिनेत्री बनने की कोशिश की.

3. रिया ने सुशांत के बैंक खाते से ₹15 करोड़ एक अनजान खाते में ट्रांसफर कर लिए.

4. रिया ने सुशांत को न सिर्फ घर बदलने पर मजबूर किया, बल्कि सुशांत के विश्वस्त नौकरों को हटाकर नए नौकर रखवाए.

5. रिया ने 6 जून को सुशांत का घर छोड़ते समय नगदी ,गहने ,जेवर ,दस्तावेज, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, लैपटॉप आवश्यक पासवर्ड वगैरह अपने साथ ले गयी थी .

6.रिया ने ही उसे बीमार बनाया और उसका इलाज अपने चहेते डॉक्टरों से करवा रही थी.

7. सुशांत को दवा का ओवरडोज दिया गया.

8. रिया ,सुशांत को धमकाती थी कि वह उसे पागलखाने भिजवा देगी.

9. रिया धमकाती थी कि सुशांत की बीमारी का राज मीडिया में उजागर कर देगी.

10. रिया, ने सुशांत सिंह राजपूत को उसके परिवार से दूर किया.

11. रिया ने सुशांत का मोबाइल नंबर बदलवा दिया, जिससे परिवार वालों से उसका संपर्क टूट जाए.

12. रिया ने सुशांत के साथ विश्वासघात कर उन्हें आत्महत्या करने के लिए उकसाया.

13. रिया ने सुशांत के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हुए सुशांत को आर्थिक नुकसान पहुंचाया.

14- रिया सुशांत को कोई फिल्म साइन नहीं करने दे रही थी. जब भी कोई प्रस्ताव आता, तो वो सुशांत को इस बात के लिए मजबूर करती थी कि फिल्म में उसकी हिरोइन की भूमिका में उसे लिया जाए. इसी शर्त पर सुशांत उस प्रोजेक्ट को स्वीकार करे.

अब इन सारे आरोपों की जांच के लिए पटना पुलिस मुंबई पहुंच चुकी है.

तो वहीं मंगलवार को ‘लोक जनशक्ति पार्टी’ के अध्यक्ष चिराग पासवान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात कर इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की.

अब सुशांत के चचेरे भाई व बिहार में भाजपा विधायक नीरज सिंह बबलू ने भी सीबीआई जांच की मांग करने के साथ-साथ करण जौहर पर भी उंगली उठायी है.

ये भी पढ़ें- कंगना का नया खुलासा- अंकिता ने कहा था सुशांत को बॉलीवुड में बहुत बेइज्जती सहनी पड़ी

मंगलवार की रात में ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी कह दिया कि जरूरत होगी, तो वह सुशांत की आत्महत्या की सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकते हैं .

अब देखना है कि पटना पुलिस कब रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करती है और क्या रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी होती है या नहीं? अब मसला दो राज्यों की पुलिस तक पहुंच गया है ऐसे में क्या इस कांड की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला लिया जाएगा ??

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...