लेखिका-पारुल

ले ही होम औटोमेशन का बाजार नया है, लेकिन है बड़े काम का. इस की मदद से घर का काम आसान होने के साथसाथ ये हमें टैक्नोलौजी से भी जोड़ने का काम करता है, साथ ही गैजेट्स से हमारा घर भी काफी स्मार्ट दिखता है. इन्हें चलाना भी हर किसी के लिए आसान होता है, जिस से घर के काम की जिम्मेदारी का भार किसी एक पर नहीं आता. ऐसे में हमारे लिए यह जानना जरूरी है कि किन गैजेट्स से हम अपने घर के काम को आसान बना सकते हैं.

रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर

घर की साफसफाई करना एक बड़ा टास्क होता है. ऐसे में रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर जैसाकि नाम से ही प्रतीत होता है कि रोबोट ही घर की  झाड़पोंछ का जिम्मा उठाता है, तो आप ने बिलकुल सही सोचा है. यह क्लीनर आप के घर की सफाई खुद ही करता है. असल में यह औटोमैटिक होने के कारण आप को बस एक बार औन कर के इसे सेट करना होगा कि आप को इस से क्या करवाना है. फिर यह अपना काम करना शुरू कर देता है. इस में लगा माइक्रो फाइबर क्लोथ डस्ट को आसानी से अपने अंदर ले लेता है, साथ ही इस में लगा कैमरा उसे क्त्रलोर का नैविगेशन करने में मदद करता है और इस में आगेपीछे लगे सैंसर इसे किसी भी चीज से टकराने नहीं देते, जिस से यह बिना रुकावट अपना काम कर पाता है.

आखिर में आप बस इस में लगे कपड़े और गार्बेज बौक्स से डस्ट को निकाल कर अलग व साफ कर लें. इसे रिमोट से भी कंट्रोल किया जा सकता है. तो हुआ न आसान. इसे आप मार्केट से या फिर औनलाइन आसानी से खरीद सकती हैं. एक बार का खर्चा, बारबार की परेशानी से छुटकारा दिलवाने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें- नेशनल स्कॉलरशिप के लिए कैसे करें आवेदन

डीप क्लीन डस्ट वैक्यूम क्लीनर

चाहे हम अपना घर कितना भी बंद व साफ क्यों न रखें फिर भी धूलमिट्टी आ ही जाती है. ऐसे में रोज खिड़कीदरवाजों, फर्नीचर, परदों को साफ करना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में डीप क्लीन डस्ट वैक्यूम क्लीनर काफी मददगार साबित होता है, क्योंकि इस की मदद से जब आप चीजों को साफ करती हैं तो धूलमिट्टी उड़ कर बाकी चीजों पर नहीं जाती, बल्कि वैक्यूम के डस्ट बौक्स में एकत्रित हो जाती है. साथ ही इस का ऐक्सटैंशन पाइप काफी लंबा होने के कारण इस से जालों को भी साफ करना काफी आसान होता है. इस में लगे फ्लोअर से आसानी से खिड़की के पीछे की साइड व बालकनी को भी साफ कर सकती हैं. बस इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी नुकीली चीज न लगे, क्योंकि इस से वैक्यूम खराब होने का डर रहता है. तो फिर रोजरोज की टैंशन से मिला न छुटाकारा.

सर्विलांस कैमरा

घर में हर समय बच्चों को टोकना या फिर उन की निगरानी करना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में सर्विलांस कैमरा बड़े काम का साबित होता है यानी काम भी आसान और बच्चों को पता भी न चले कि उन पर निगरानी रखी जा रही है. यह कैमरा आई पी नैटवर्क्स पर काम करता है. इस की मदद से घर में क्या ऐक्टिविटी चल रही है इस का पता लगा सकती हैं. इस के लिए इंटरनैट की खास जरूरत होती है.

डिशवाशर

घर में सब से ज्यादा टैंशन बरतनों को धोने की रहती है. बारबार किचन में जा कर बरतन धोना काफी  झं झट वाला काम लगता है. ऐसे में डिशवाशर से आप एक बार में ढेरों बरतन धो सकती हैं और जब मन चाहे तब. तो अब अगर आप के पास काम वाली नहीं है तो आप के लिए ये बड़े काम की चीज साबित होगी.

बस ध्यान रखें कि बरतनों में गंदनी जमा न होने दें या फिर थोड़ी देर उन्हें पानी में सोक कर के रख दें. इस से डिशवाशर में बरतन जल्दी व आसानी से साफ हो जाते हैं. इस में डिशवाशर डिटर्जैंट, रिंस ऐड और साल्ट तीनों ऐड करने होते हैं, क्योंकि जहां डिटर्जेंट बरतनों से गंदगी को साफ करता है, वहीं रिंस ऐड कड़े मैल को हटाने और बरतनों में चमक लाने का काम करता है तो साल्ट हार्ड वाटर को साफ करने में मदद करता है. यह ज्यादा महंगा नहीं. इस में आप बरतनों को रख कर टाइम सैट भी कर सकती हैं कि आप को कब बरतनों को धोना है, तो हुआ न आप का काम आसान.

स्मार्ट स्विच

स्मार्ट होम की तरह आजकल स्मार्ट स्विच का चलन भी काफी चलन में है. इन स्मार्ट स्विच की मदद से आप अपने घर की लाइटिंग को बड़ी आसानी से कंट्रोल कर के बिजली की बचत भी कर सकती हैं. इन स्विच में मोशन सैंसर लगा होता है, जिस के कारण जिस कमरे में मूवमैंट होती है वहां की लाइट जल जाती है और जहां मूवमैंट नहीं होती वहां की लाइट अपनेआप बंद हो जाती है. यहां तक कि इस के माध्यम से जब भी आप घर से बाहर निकलें तो पूरे घर की लाइट अपनेआप औफ हो जाए, ऐसी सैटिंग भी कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- मानसून में घर को रखें सुरक्षित कुछ ऐसे

यह आप के होम वाईफाई नैटवर्क से कनैक्ट हो कर काम करता है, जिस की आप संबंधित ऐप के माध्यम से सैटिंग कर सकती हैं. तो हुआ न स्मार्ट स्विच, जो आप को हरदम खुद लाइट औनऔफ की ड्यूटी से नजात दिलवाने का काम करेगा.

ब्रेकफास्ट मेकर

सुबह के समय घर में काफी भागदौड़ सी मच जाती है. सभी का टाइम एक होने के कारण सब चीजों को एकसाथ मैनेज करना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में ब्रेकफास्ट मेकर आप की मुश्किल को आसान बनाने का काम करता है, क्योंकि इस में आप एक बार में काफी चीजें जो बना सकती हैं. इस में टोस्टर मेकर, फ्राइंग पैन और कौफी मेकर एक ही एप्लायंस में सैट होते हैं, जिस से आप मिनट में सब की फरमाइश को पूरा कर सकती है. यह आप को मार्केट से ₹3 हजार से ₹5 हजार में आसानी से मिल जाएगा.

सीलिंग फैन विद रिमोट कंट्रोल

सीलिंग फैन तो हर किसी के घर में लगे होते हैं, लेकिन ऐसे सीलिंग फैंस, जिन्हें रिमोट से भी कंट्रोल कर सकते हैं और साथ ही इन में मल्टीकलर एलईडी लाइट भी होती है, जिस से कमरे में रोशनी भी रहेगी और आप बैठेबैठे इस की स्पीड को भी कंट्रोल कर सकती हैं, आप को मार्केट या औनलाइन ऐसे फैंस ₹3 हजार से ₹10 हजार में आसानी से मिल जाएंगे. इन की स्पीड भी काफी अच्छी होती है.

आईओटी डिवाइस

आईओटी डिवाइस के लिए नैट का होना बहुत जरूरी है. इस की मदद से आप अपने घर के उपकरणों को अपने स्मार्ट फोन आदि की मदद से कहीं से भी औन या औफ कर सकती है यानी उपकरणों को कंट्रोल करना आप के हाथों में है. तो हैं न कमाल के गैजेट्स.

ये भी पढें- किचन में न दें कीटाणुओं को न्योता

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...