अभी 8 अगस्त को अचानक सांस लेने की तकलीफ के चलते संजय दत्त को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उनका कोरोनावायरस का टेस्ट भी किया गया और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. पर जब डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की गंभीर जांच की, तो पता चला कि उन्हें फेफड़े का कैंसर है .इस बात को मशहूर फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने ट्वीट करके बताया है. जबकि लीलावती अस्पताल से संजय दत्त को कल यानी कि 11 अगस्त सुबह घर जाने की छुट्टी मिल गई थी.
लेकिन शाम होते-होते खुद संजय दत्त ने ट्वीट करके कहा कि वह अपना इलाज कराने के लिए कुछ दिनों के लिए भारत से बाहर जा रहे हैं. इस वजह से वह कुछ समय के लिए अभिनय से दूरी भी बना रहे हैं. अपने ट्वीट में संजय दत्त ने अपने प्रशंसकों से कहा कि वह निराश और परेशान ना हो. क्योंकि वह जल्द ही स्वस्थ होकर फिर से अभिनय के मैदान में सक्रिय हो जाएंगे.
लेकिन अपने दूध में में संजय दत्त ने अपनी बीमारी को लेकर कुछ भी नहीं लिखा .उसके बाद कोमल नाहटा ने क्यूट करके करके पूरे संसार को बताया कि संजय दत्त फेफड़े के कैंसर से पीड़ित हैं और यह भी बहुत ही एडवांस स्टेज पर है, जिसका इलाज आसानी से संभव है.
वैसे संजय दत्त पिछले 5 महीने से अपने परिवार से दूर हैं .उनकी पत्नी मान्यता दत्त और दोनों बच्चे लॉकडाउन शुरू होने के पहले से ही दुबई में है. अब जब संजय दत्त अमेरिका जाएंगे ,तो मान्यता दत्त दुबई से सीधे अमेरिका जाएंगी या मुंबई के पास आएगी इस संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है.