सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां पिता की हालत के लिए कार्तिक (Mohsin Khan) नायरा (Shivangi Joshi) को जिम्मेदार मान रहा है तो वहीं सीरियल में नई एंट्री से भी फैंस चौंकने वाले हैं. हाल ही में खबरें थी कि सीरियल में कार्तिक की बहन यानी मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) की जगह नई एक्ट्रेस की तलाश की जा रही है. लेकिन अब मेकर्स की ये तलाश खत्म हो गई है. हाल ही में खबरें हैं कि कीर्ति के रोल के लिए एक नई एक्ट्रेस का चुनाव हो चुका है. आइए आपको बताते हैं कौन है वो एक्ट्रेस….
ये एक्ट्रेस बनेगी नायरा की भाभी
अपकमिंग एपिसोड में हर्षा खांडेपारकार (Harsha Khandeparkar) सीरियल में कीर्ति बनकर एंट्री मारेंगी. मोहेना कुमारी सिंह के बाद मेकर्स लम्बे समय से नई कीर्ति की तलाश में जुटे हुए थे और आखिरकार हर्षा खांडेपारकार पर उनकी खोज खत्म हुई है.
ये भी पढ़ें- पति सैफ के बर्थडे सेलिब्रेशन में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं करीना कपूर, Video Viral
हर्षा खांडेपारकार की एंट्री से मचेगा धमाल
हर्षा खांडेपारकर की एंट्री से सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी नया मोड़ ले सकती है, क्योंकि हाल ही में शो के प्रोमो में नक्ष, कार्तिक के बर्ताव को देखकर नायरा को उसके मायके वापस जाने के लिए कहता है और अगर ऐसा होगा तो नायरा के मायके में नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है.
साइड रोल अदा कर चुकी हैं हर्षा खांडेपारकर
हर्षा खांडेपारकार को अब तक कई शोज में नजर आ चुकी हैं. साथ ही ‘हम दोनों हैं अलग-अलग’, ‘उतरन’ और ‘प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा प्यारा’ में अहम रोल भी निभा चुकी हैं. हर एक सीरियल में हर्षा खांडेपारकर अपनी जबरदस्त अदाकारी से दिल जीत चुकी है. वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो खाली समय में हर्षा खांडेपारकर को संगीत सुनने का काफी शौक है और फोटोशूट और सेल्फी क्लिक करवाने का भी कोई मौका नहीं छोड़ती.
बता दें, मोहेना कुमारी सिंह ने बीते साल ही शो को शादी के चलते छोड़ने का फैसला लिया था. साथ ही अपने एक्टिंग करियर को भी अलविदा कहने का मन बना लिया है. लेकिन सोशलमीडिया के जरिए मोहेना अपने फैंस को पर्सनल लाइफ की झलक दिखाती रहती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें- Wedding Album: सामने आई राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की शादी की अनदेखी फोटोज