कलर्स के शो नागिन 5 का आगाज हो चुका है. हाल ही में शो के प्रोमो में हिना खान ने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं. लेकिन शो में हिना खान के गेस्ट के रोल में नजर आने से फैंस को काफी निराशा हुई थी. हालांकि अब फैंस ‘नागिन 5’ (Naagin 5) में सुरभि चंदना के आने से फैंस काफी एक्साइटेड हैं और सोशलमीडिया पर मीम्स शेयर कर रहे हैं और शो को काफी पसंद कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं नागिन 5 के बारे में क्या कहना है फैंस का..
स्टार्स को काफी पसंद कर रहे हैं फैंस
नागिन 5 के बीते एपिसोड्स में सुरभि चंदना, मोहित सहगल और शरद मल्होत्रा की धमाकेदार एंट्री होने के बाद दर्शकों को पिछले दो एपिसोड्स काफी पसंद आए हैं और अपने फेवरेट एक्टर्स को एक ही शो में देखने के बाद तो फैंस की खुशियों का कोई भी ठिकाना नहीं है.
Love this music 💓💓#Naagin5
They are looking so perfct together 😍😍#mohitsehgal #Surbhichandana #Bani #Jai pic.twitter.com/nLOQrB7lqT— ιмααη мαℓιк (@imaanmalik_x) August 16, 2020
ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ की ‘कीर्ति भाभी’ बनीं ये एक्ट्रेस, मोहेना कुमारी को किया रिप्लेस
फैंस दे रहे हैं ये रिएक्शन
#MohitSehgal entered in #Naagin5 😍 @itsmohitsehgal Wow I hadn’t expected his entry to be before next week😳😍
Pics credit- @imaanmalik_x pic.twitter.com/i9YmpvxJqN
— C h a r m e e (@charmee_MS) August 16, 2020
सीरियल देखने के बाद, सोशलमीडिया पर एक यूजर ने लिखा है कि, ‘इन कलाकारों की एंट्री से इस सीरियल की टीआरपी आसमान छूने लगेगी.’ तो वहीं एक यूजर ने लिखा है कि, ‘अब आएगा असली मजा.’ इसी के साथ दूसरे यूजर्स सीरियल्स के सीन्स को सोशलमीडिया पर वायरल कर रहे हैं.
i couldn’t able to stop my self to click this picture @SurbhiChandna u were looking dam Gorgeous in today epi #SurbhiChandnaAsNaagin #SurbhiChandna #Naagin5 pic.twitter.com/AeJBt55lg0
— suzanne’ Dsouza💫 (@suzaandsouza23) August 16, 2020
टीआरपी पर पड़ेगा असर
फैंस के इस रिएक्शन को देखने के बाद टीआरपी पर असर देखने वाला है. हालांकि शो का पिछला सीजन फ्लौप साबित हुआ है, जिसके बाद अब इस शो की रेटिंग देखना काफी दिलचस्प होगा.
हिना खान की एंट्री से हुआ फायदा
टीवी की पौपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में गेस्ट के तौर पर शो में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसके बाद फैंस उन्हें शो में लीड के तौर पर काम करने की बात कर रहे हैं. हालांकि सुरभि चंदना के शो को जौइन करने के बाद फैंस बेहद खुश हैं.