रेटिंगः साढ़े तीन स्टार

निर्माताः इरोज मोशन पिक्चर्स और सिद्धार्थ आनंद

निर्देशकः दानिश असलम

कलाकारः स्वरा भास्कर,केविन दास,महिमा मकवाना,इशान अनुराधाा खन्ना,विद्या मालवड़े, अक्षय ओबेराय,बिजाॅय थांगजम, युधिष्ठिर व अन्य.

अवधिः लगभग छह घंटे, लगभग 45 मिनट के आठ एपिसोड

ओटीटी प्लेटफार्म: ईरोज नाउ

पूरे विश्व में देह व्यापार और मानव तस्करी का अरबों रूपए का व्यवसाय होता है. यह भारत ही नही पूरे विश्व का अति घिनौना कारोबार है,पर इस पर अंकुश नहीं लग पाया है. हाॅलीवुड व विदेशों में इस व्यवसाय को लेकर कई बेहतरीन फिल्में व वेब सीरीज बन चुकी हैं. मगर भारत में ‘मर्दानी’,‘लक्ष्मी’और ‘लव सोनिया’ जैसी फिल्में ही बनी हैं, इसमें से ‘लक्ष्मी’ और ‘लव यू सोनिया’ आम दर्शकों तक पहुॅची नहीं, इन्हे बाक्स आफिस पर सफलता नहीं मिली. जबकि ‘मर्दानी’ में रानी मुखर्जी जैसी स्टार थी. इसके अलावा यह बौलीवुड मसालों से भरपूर व्यावसायिक फिल्म थी.

अब निर्देशक दानिश असलम एक बेहतरीन वेब सीरीज ‘‘फ्लेश’’ लेकर आए हैं. जो कि बच्चों की तस्करी से लेकर मासूम व कम उम्र की लड़कियों के देह व्यापार के साथ ही ऐसे तस्करों के साथ पुलिस की मिली भगत सहित कई पहलुओं को रेखांकित करती है. स्वरा भास्कर और अक्षय ओबेराय अभिनीत यह वेब सीरीज बेहोश करने वाली बेचैनी के साथ हर इंसान को असहज,परेशान,डरावने,असुविधाजनक पर बेहद प्रासंगिक और रोमांच से भरपूर है.

ये भी पढ़ें- Web Series Review: जानें कैसी है बॉबी देओल की फिल्म ‘क्लास आफ 83’

कहानीः

कहानी के केंद्र में दो महिलाएं है.एक है सोलह वर्ष की जोया गुप्ता (महिमा मकवाना) और दूसरी हैं ए सी पी राधा नौटियाल(स्वरा भास्कर).कहानी शुरू होती है अमरीका से मंुबई एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आए अमीर एन आर आई शेखर गुप्ता (युधिष्ठर)का अपनी पत्नी रीवा गुप्ता(विद्या मालवडे)व अपनी बेटी जोया गुप्ता संग आगमन से. जहां जोया की सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवक डीजे(इशान अनुराधा खन्ना)से दोस्ती हो जाती है.विवाह समारोह में पहुॅचने के बाद पता चलता है कि रीवा गुप्ता ने शेखर को तलाक देने का मन बना लिया है.रीवा व शेखर का दोस्त सिड भी उनसे मिलने आता है.उधर जोया से मिलने डी जे आता है और वह उसे अपने साथ कार में ले जाता है.पर अंततः वह उसे देह व्यापार के रैकेट के पास पहुॅचा देता है.जो कि अन्य लड़कियों के साथ एक ट्क में जोया गुप्ता को भी भरकर कलकत्ता के लिए रवाना कर देता है.जोया गुप्ता तो उपहार पैकेज है.शेखर गुप्ता व रीवा अपनी बेटी जोया के गुम होने की रपट पुलिस में लिखाते हैं.पर उन्हे अहसास होता है कि पुलिस कुछ खास नही कर पा रही है.इसी बीच मानव तस्करी विरोधी यूनिट की एसीपी राधा(स्वरा भास्कर) को एक देह व्यापार गैंग का भ्ंाडाफोड़ करने के लिए पुरस्कृत करने की बजाय ताज नामक इंसान की उंची पहुॅच के चलते पुलिस की नौकरी से सस्पेंड कर दिया जाता है.इस बीच हालात ऐसे बनते है कि ए सी पी राधा नौटियाल अपने तरीके से जोया मामले की जांच करना शुरू करती है.जैसे जैसे राधा नौटियाल की जांच आगे बढ़ती है,वैसे वैसे अनैतिकता, क्रूरता,हिंसा और भ्रष्टाचार के कई चैंकाने और स्तब्ध करने वाले जाल सामने आते हैं.इतना ही नही कई गहरे दफन रहस्यों का खुलासा भी होता है.बीच में राधा नौटियाल को पुनः पुलिस की नौकरी भी मिल जाती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...