उत्सव के आते ही चारों तरफ खुशियों की लहर दौड़ जाती है, प्रकृति भी इसका आनंद किसी न किसी रूप में उठाती है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण ने हर व्यक्ति के इस उमंग को कम किया है, क्योंकि जरुरत के बिना लोग बाहर नहीं जा सकते, इसलिए घरों में कैद है, पर इस समय अधिकतर परिवार साथ है, ऐसे में बारिश और आने वाले उत्सवों को घर में रहकर भी बेहतर बनाया जा सकता है. फैशन को नया आयाम दिया जा सकता है. इस बारें में वरंगा के फैशन डिज़ाइनर अंकिता मंडोला कहती है कि फैशन व्यक्तित्व का आइना है और इसे आप घर पर रहकर या बाहर जाकर कभी भी किसी भी मौसम में कर सकती है. फैशन आपको अंदर से ताजगी और ख़ुशी देती है. अभी बारिश का मौसम है और  बहुत कम लोग आजकल घर से बाहर जा रहे है, क्योंकि कोरोना संक्रमण का डर है और ये सही भी है, क्योंकि जरुरत के बिना किसी को भी अब बाहर जाना ठीक नहीं, लेकिन अगर आप बाहर जाती भी है तो कुछ बातें अपने फैशन को लेकर अवश्य सोचें, जो निम्न है,

1. सावधानी से चुने कपडे

बारिश के मौसम में हल्के फेब्रिक लें, जो बारिश के पानी में भीगने पर भी जल्दी से सूख जाय, जिसमें कॉटन, शिफोन, या नायलोन सबसे अच्छे होते है, महंगे रेशम के कपडे पहनकर बाहर निकलने से बचे.

2. चटकदार रंगों का करें चुनाव

बरसात के मौसम में चटकदार रंग अपनी आभा चारों ओर फैलाते है, जिसमें खासकर चेरी, लाल, नीला, बेज आदि रंग आकर्षक होते है, इस रंग के कपडे इस साल चलन में है और किसी भी उत्सव में पहनने पर इसकी चमक सबको पसंद आती है.

varanga-fashion

ये भी पढ़ें- सोशलमीडिया पर छाया कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस का ब्राइडल फैशन, देखें फोटोज

3. मैक्सिस और रैप ड्रेस का करें अधिक प्रयोग

बारिश में जब कभी भी बहर निकले या घर पर रहे तो ट्यूनिक जैसे कपडे खासकर मैक्सिस या रैप ड्रेस अधिक पहने, ये पहनने में आरामदायक होने के साथ-साथ गीले होने पर जल्दी सूख भी जाते है, फ्लेयर्ड स्लीव्स और लेस पैनल्स वाले मेक्सिस अब ट्रेंड में है.

4. पैलाजोस,  ढीली पेंट्स और क्रॉप्स का है मौसम

एथनिक लुक उत्सव के मौसम में काफी पहने जाते है, ऐसे में इसे अपने हिसाब से कस्टमाइज करें, सीधे फिट पेंट, काले लेगिंग्स के साथ शार्ट लेंथ का कुर्ता या पलाजोस के साथ किसी भी रंग  की कुर्ती आपकी फैशन को नई दिशा दे सकती है. इसके अलावा इस समय साइड स्लिट्स, फ्रंट स्लिट्स, थ्री फोर्थ स्लीव्स आदि किसी प्रकार के ऑउटफिट से उत्सव में नयी उमंग भर सकती है,

5. मास्क को भी करें शामिल

अब कही भी जाने पर मास्क पहनना अनिवार्य है और ये सही भी है, आप किसी भी उत्सव का आनंद तभी उठा सकती है जब आप खुद और आपका परिवार स्वस्थ हो, इसलिए मास्क को अपने परिधान का एक हिस्सा माने, कई ऑउटफिट के साथ आजकल मैचिंग मास्क भी मिलने लगे है, जिसका फायदा आपको मिल सकता है, परिधान के अनुरूप मास्क का चयन करें, ताकि आपका लुक सबसे अलग और एलीगेंट हो,

6. कीमत का रखे ध्यान

उत्सवों को देखते हुए फैशनेबल ड्रेस आजकल ऑनलाइन उपलब्ध है, ऐसे में कीमतों की सही जांच कर कपडे ख़रीदे, ताकि आपका परिधान आपके बजट के अनुरूप हो.

ये भी पढ़ें- जानें फेस शेप के हिसाब से कैसे चुनें मांग टीका और माथा पट्टी

बारिश में गीले कपड़ों को स्टोर करने के कुछ टिप्स निम्न है,

  • गीले कपड़ों को थैली में नरखे, क्योंकि इससे कपड़ों में वेक्टेरिया और फंगस पनपने का डर रहता है, जिससे कपड़ों से बदबू आने लगती है, गीले कपड़ों को जल्दी से जल्दी धो कर सुखा लें.
  • डिटर्जेंट के साथ सिरका या बेकिंग सोडा मिलाएं ताकि गीले कपड़ों की गंध दूर हो जाय.

बारिश में सुखाने के तरीके

  • कपड़ों को घर के अंदर सुखाने की कोशिश न करें, इससे कमरे में नमी अधिक फ़ैल जाती है, जो अस्वास्थ्य कर हो सकता है,
  • कपडे सूखाने वाले कमरे में नमक या चावल की एक बैग रखने की कोशिश करें, नमक नमी को जल्दी सोख लेती है, जिससे कपडे जल्दी सूखते है,
  • हेंगर के सहारे कपडे को सूखाने की कोशिश करें,
  • संभव हो तो गीले कपडे सूखाने वाले कमरे में सुगन्धित मोमबत्ती या अगरबत्ती जला दे, ताकि एक अच्छी खुश्बू कपड़ों में फैले.

बरसात में कपड़ों को अलमारी में रखते समय कुछ बातों का दे ध्यान

  • हल्के गीले कपडे भी अलमारी में कभी न रखे,
  • कर्पूर से भरा मलमल का एक कपडा अलमारी में अवश्य रखें, इससे अलमारी के कपडे फंगस फ्री हो जायेंगे,
  • नीम की सूखी पत्तियों को भी अलमारी में रखना फायदेमंद होता है,
  • अलमारी में कम वोल्टेज की बल्ब लगाने से हल्की गर्मी होगी ,जिससे बेक्टेरियां दूर रहेगा,
  • चाक की कुछ छडेअलमारी में रखने से अलमारी की नमी कम होगी और कपडे फ्रेश रहेंगे.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...