सब टीवी के पौपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. बीते दिनों कोरोना के कहर के बीच सालों से इस शो का हिस्सा रहे अंजली मेहता और सोढ़ी के रोल में नजर आने वाले नेहा मेहता और गुरुचरण सिंह ने शो को अलविदा कह दिया है. हालांकि अब इन स्टार्स को रिप्लेस करने वाले एक्टर्स का भी खुलासा हो गया है. दरअसल, अब अंजलि भाभी के किरदार में सुनयना फौजदार तो वहीं सोढ़ी के किरदार में बलविंदर सिंह सूरी नजर आने वाले हैं. लेकिन आज हम बात शो के ट्रैक और खबरों की नहीं बल्कि अंजलि भाभी के रोल में जल्द नजर आने वाली एक्ट्रेस सुनयना फौजदार के फैशन की करेंगे.

1. साड़ी लुक है खूबसूरत

सुनयना फौजदार अक्सर इंडियन लुक में नजर आती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. हाल ही में सिंपल साड़ी को ट्रैंडी लुक देते हुए सुनयना फौजदार सिंपल साड़ी पहनें नजर आईं थीं. इस साड़ी के साथ कुंदन का नेकलेस उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

Perfect occasion to Celebrate my love for sarees!!!! Iam wearing a beautiful saree from #kalkibackwithbangsale Lets celebrate this Independence Day Giveaway with @kalkifashion 🇨🇮 So Simple!!!❤Comment Below the exact colour of the Saree I’m wearing in this post and the one who gets it right Wins a voucher worth Rs 2100 !!!!!!✌ Log on to their website www.kalkifashion.com And also check out Upto 50% off Sale on all outfits, jewelry & accessories !!!!! #kalkibackwithbangsale bigger and better!!!!! 📷 @yash_bhatwal_photography hair @kanizfatima_123 #kalkifashion #traditionalattire #giveawaycontest #ethinicwear #independenceday #contestalert #independence2020 #giveawaytime #win #tradionalsaree #sareelove #fashion #saree #sareeblogger #ethinicblogger

A post shared by Sunayana Fozdar (@sunayanaf) on

ये भी पढ़ें- TV की ‘गुड्डन’ के ये 4 ट्रेडिशनल ड्रेस आपको देगें परफेक्ट देसी लुक

2. मैक्सी ड्रैस से बनाएं लुक को स्टाइलिश

अगर आप मैक्सी ड्रैस कैरी करने की शौकीन हैं तो सुनयना फौजदार की ये ड्रैस ट्राय करना ना भूलें. आप इस लुक को खूबसूरत बनाने के लिए हैवी जंक ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं, जो आपके लुक को ट्रैंडी बनाने में मदद करेगा.

3. हैवी लौंग सूट है वेडिंग परफेक्ट

अगर आप वेडिंग सीजन के लिए कुछ ट्रैंडी और फैशनेबल कलेक्शन ढूंढ रही हैं तो सुनयना फौजदार का ये लुक आपके लिए परफेक्ट है.

4.  शर्ट लुक है परफेक्ट

आजकल मार्केट में कई शर्ट पैटर्न वाले लौंग कुर्ते मौजूद हैं. अगर आप भी इस लुक को ट्राय करना चाहती हैं तो सिंपल प्लेन कुर्ते के साथ जंक ज्वैलरी ट्राय करें, जो आपके लुक को ट्रैंडी बनाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A beautiful face never beats a beautiful soul 📷 @rk_fotografo muah @kondvilkarmanali location @ektaworld

A post shared by Sunayana Fozdar (@sunayanaf) on

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...