कोरोनावायरस के कहर के बीच फिल्मी इंडस्ट्री बुरी खबरों की सिलसिला जारी है. जहां लॉकडाउन के कारण फिल्मी और टीवी इंडस्ट्री को करोड़ों का नुकसान हुआ है तो वहीं कई सितारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है, जिनमें बौलीवुड एक्टर ऋषि कपूर, इरफान खान, सुशांत सिंह राजपूत से लेकर टीवी एक्टर समीर शर्मा शामिल हैं. वहीं अब ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस संगीता श्रीवास्तव का भी बीते दिन निधन हो गया है.
इस बीमारी से पीड़ित थीं संगीता
बरुन सोबती और सनाया ईरानी के सुपरहिट सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ में अहम रोल अदा कर चुकीं एक्ट्रेस संगीता श्रीवास्तव टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस है और अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने कई सीरियल्स में अहम भूमिका अदा कर चुकी थीं. वहीं खबरों की मानें तो संगीता श्रीवास्तव काफी लम्बे समय से बीमार चल रही थी और कोकिलाबेन अस्पताल में ही उनका इलाज चल रहा था. दरअसल, संगीता श्रीवास्तव वस्क्यूलिटिस नाम की बीमारी से जूझ रही थी.
इस एक्टर ने किया था सुसाइड
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और ‘इस प्यार को क्या नां दूं’ फेम समीर शर्मा ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी, लेकिन अभी तक समीर शर्मा का केस अनसुलझा ही है. खबरों की मानें तो समीर शर्मा का शव उनके किचन के पंखे से झूलता हुआ पाया गया था, जिसे उनके पड़ोसियों ने किचन की खिड़की से उनके शव को देखा था.
बता दें, संगीता श्रीवास्तव के एक्टिंग करियर की बात करें तो वह ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ के अलावा ‘थपकी प्यार की’ और ‘भंवर’ जैसे सीरियल्स में भी काम कर चुकी थीं, जिसमें उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं.