‘बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)’ में फैंस के बीच मस्ती से फेमस हो चुकीं  ‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ यानी एक्ट्रेस शहनाज गिल की क्यूटनेस फैंस के दिल में बसती हैं. लेकिन अब वह बौलीवुड में एंट्री पाने के लिए अपने क्यूटनेस को हौटनेस में बदलने की तैयारी कर रही हैं. दरअसल, हाल ही में शहनाज ने अपने लुक की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसे देखकर फैंस चौंक गए हैं. आइए आपको दिखाते हैं क्या है शहनाज की फोटोज  में खास…

वजन कम कर रही हैं शहनाज

अपनी क्यूटनेस के लिए मशहूर अभिनेत्री शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को बॉलीवुड में रोल पाने के लिए काफी वजन कम करना पड़ा है. शहनाज ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं जिनमें वह काफी स्लिम नजर आ रह हैं.

 

View this post on Instagram

 

Gud nini 🥰❤️

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on

ये भी पढ़ें- ‘साथ निभाना साथिया 2’ का प्रोमो रिलीज, रसोड़े में दिखी ‘गोपी बहू’ देवोलीना

आलोचनाएं सहती थीं शहनाज

कुछ समय पहले तक शहनाज गिल अपने ज्यादा वजन को लेकर लोगों की आलोचनाएं सहती थीं. लेकिन पुरानी फोटोज में भी शहनाज की क्यूटनेस और खूबसूरती की तारीफ होती थी. पर अब अपने नए पोस्ट में, शहनाज़ पूरी तरह से अलग नजर आ रही हैं.

फैंस ने कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

Nature is always giving ✨rain is so beautiful #mumbairains ☔️☔️

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on

सोशलमीडिया पर फोटोज शेयर करने के बाद कुछ लोगों ने उनके नए रूप की तारीफ की है, लेकिन कई ऐसे भी थे जिन्होंने उसे डाइटिंग बंद करने के लिए कहा. क्योंकि नई फोटोज में शहनाज की कॉलर-बोन और फेस कट साफ नजर आ रहा है, जिसके चलते एक यूजर ने लिखा, “कितना स्लिम होगी बेबी…’

 

View this post on Instagram

 

Presenting the official music video of The Puppet on my YouTube channel. Sung, produced by my dear friend @kaur_mannz Link in my bio.

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on

आपको बता दें कि हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपनी लाइव चैट में, शहनाज़ ने खुलासा किया था कि वह बॉलीवुड में अच्छे प्रोजेक्ट पाने के लिए डाइटिंग कर रही हैं. वहीं सिद्धार्थ शुक्ला भी इन दिनों साथ निभाना साथिया के दूसरे सीजन में नजर आने के लिए फैंस के बीच सुर्खियों में हैं.

ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड के सुसाइड को बर्दाश्त नहीं कर पाई ‘इंडियन आइडल 10’ फेम कंटेस्टेंट, ICU में हुई भर्ती

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...