सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों नए ट्रैक के तहत मेकर्स फैंस को एटरटेन करने की पूरी तैयारी कर रहे हैं. जहां एक तरफ लोगों को नायरा कार्तिक का रोमांस देखने को मिल थी तो वहीं नायरा के घर छोड़ने से फैंस को काफी दुख हुई थी, जिसके चलते वह सोशलमीडिया पर कार्तिक को खरी खोटी सुना रहे हैं. लेकिन अब कहानी में नया मोड़ आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…
घर छोड़ने पर मजबूर हुई थी नायरा
सीरियल में इन दिनों गोयनका हाउस में अफरा-तफरी मची हुई है क्योंकि हाल ही कार्तिक के तानों को सुनकर नायरा इतनी परेशान हो गई थी कि उसने कार्तिक के साथ ना रहने का फैसला किया था और घर छोड़ कर अपने मायके चली गई थी. लेकिन अब नायरा की भाभी और कार्तिक की बहन यानी कीर्ति जल्द ही कार्तिक को उसकी गलती का एहसास करवाने वाली है.
ये भी पढ़ें- नायरा ने दिया कार्तिक को करारा जवाब, फैंस बोले – सही किया
नायरा का साथ देगी कीर्ति
खबरों की मानें तो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कीर्ति अपने मायके जाते ही कार्तिक को खूब खरी-खोटी सुनाएगी और उससे कहेगी कि वो अपने पिता का ध्यान नहीं रख पा रहा है. ऐसे में कीर्ति सभी घरवालों के सामने कार्तिक से कहेगी कि वो अब अपने पिता को लेकर अपने घर जा रही है ताकि उनका ध्यान अच्छे से रखा जा सकें.
कार्तिक को होगा गलती का एहसास
दूसरी तरह बहन कीर्ति की बातों को सुनकर कार्तिक को अपनी गलती का एहसास होगा और उसे समझ में आएगा कि उसने नायरा के जन्मिदन के दिन जो भी किया वो वाकई में गलत था. करंट ट्रैक की मानें तो गलती का एहसास होने पर कार्तिक जल्द ही सिंघानिया हाउस जाकर नायरा को मनाने की कोशिश करेगा. जिसमें दोनों का रोमांस एक बार फिर फैंस को एंटरटेन करेगा.
बता दें, जल्द ही शो में नायरा और कार्तिक की बेटी कायरा का सच सामने आ जाएगा. हालांकि इन दिनों कीर्ति और उसके एक्स हस्बैंड का ट्रैक फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है.
ये भी पढें- ‘साथ निभाना साथिया 2’ का प्रोमो रिलीज, रसोड़े में दिखी ‘गोपी बहू’ देवोलीना