अपने घर को लोग सुंदर से सुंदर बना कर रखना चाहते हैं. इस के लिए वे प्रयास भी करते हैं. लेकिन लोग घर संवारने के नाम पर परदे अच्छे लगा देते हैं, घर में डेकोरेशन का अन्य सामान ला कर रख देते हैं, जबकि कुछ और भी बातें हैं, जो घर संवारने में महत्त्व रखती हैं.
अकसर कई छोटीछोटी बातें हमारे ध्यान में नहीं आती हैं जिन पर ध्यान देना भी जरूरी है, क्योंकि यही वे चीजें हैं, जो ध्यान न दिए जाने पर सजेसजाए घर की सुंदरता बिगाड़ देती हैं. आइए, जानते हैं, इन के बारे में :
सुंदर बाथरूम
स्नानगृह में बाथटब को चमकाने के लिए मिट्टी का तेल सर्वोत्तम है. मिट्टी का तेल लगाने से बाथटब में पैदा हुए विषाणु भी नष्ट हो जाते हैं. सर्दी के दिनों में बाथरूम में अकसर गरम पानी का प्रयोग किया जाता है, जिस के कारण उठने वाली भाप से वहां लगे पेंट की पपड़ी निकलने लगती है. इसे बचाने के लिए बाथरूम में हमेशा पहले ठंडे पानी का नल खोलें उस के बाद गरम पानी मिलाएं.
लकड़ी की देखभाल
लकडि़यों में लगे धब्बों को हटाने के लिए जूते की पौलिश सब से उपयोगी है. एक खाली बरतन में 2 या 3 अलग-अलग रंगों की पौलिश मिला लें. इस के बाद सूखे कपड़े की मदद से इसे धीरे-धीरे लगाएं. लकड़ी अपने पहले वाले रंग में दिखाई देने लगेगी.
बिजली का सामान
बिजली के सामान में लगी तारों में आजकल अधिकतर कपड़ा लिपटी तारों का उपयोग किया जाता है. इन तारों पर अगर मोम रगड़ दी जाए तो सालोंसाल इन्हें बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
फूलों की देखभाल
ताजे गुलाब के फूलों के साथ अगर आप गुलाब की कलियां भी लगाना चाहती हैं और यह भी चाहती हैं कि ये कलियां काफी दिनों तक सुरक्षित रहें तो पानी में डालने से पहले इन की डंडियों को नीचे की तरफ से माचिस की तीलियों से थोड़ाथोड़ा जला दें. इस से ये कई दिनों तक ताजा बनी रहेंगी.
रसोईघर की देखभाल
– दूध को उबालते समय धीमी आंच पर रखने से पहले अगर बरतन को ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लिया जाए अथवा उस के तले में थोड़ा सा बिना नमक वाला मक्खन लगा दिया जाए तो दूध आसानी से उबल कर नीचे नहीं गिरेगा.
– पानी पीने के 2 गिलास यदि एकदूसरे में घुस कर चिपक गए हों तो इन्हें कुछ समय के लिए फ्रिज में रखें. ठंडा होने पर दोनों को आसानी से अलग किया जा सकता है.
– दरवाजों पर लगे पीतल या तांबे के हत्थों, बरतनों अथवा सजावट के अन्य सामान को नीबू और नमक की सहायता से चमकाया जा सकता है.
– कपड़ों पर प्रेस करने के लिए आमतौर पर स्टीम प्रेस में नल के पानी का उपयोग किया जाता है. अगर 1 कप पानी में 1 बड़ा चम्मच अमोनिया डाल दिया जाए तो पानी में नीचे गंदगी भी जमा नहीं होगी और प्रेस भी बढि़या होगी.
कालीनों की देखभाल
कालीन बिछाने से पहले अगर नीचे अखबार बिछा दिए जाएं तो इसे नमी से बचाया जा सकता है. अगर कालीन और दरी में किसी प्रकार के दागधब्बे लग गए हों तो उन्हें कार्बन टेट्राक्लोराइड की मदद से छुड़ाया जा सकता है.
अगर कांच का गिलास अथवा क्रौकरी टूट कर फर्श पर बिखर गई हो तो साबुन की एक टिकिया गीली कर लें और उसे कांच के टुकड़ों पर रगड़ें. इस से छोटे-छोटे टुकड़े इस में चिपक जाएंगे और उंगलियों को भी कटने से बचाया जा सकता है.
इस प्रकार जरा सी सावधानी और थोड़ी सी मेहनत से छोटीछोटी परेशानियों से बच कर घर को सुंदर बनाया जा सकता है.