रेटिंग : 2 स्टार

निर्माता : नवीन शेट्टी ,श्लोक शर्मा, आरती काडव और अनुराग कश्यप

निर्देशक व लेखक : आरती काडव

कलाकार : विक्रांत मैसे, श्वेता त्रिपाठी, नंदू माधव, हंसल मेहता व अन्य

अवधि: एक घंटा 53 मिनट

ओटीटी प्लेटफॉर्म : नेटफ्लिक्स

इन दिनों साइंस फिक्शन को लेकर काफी लोग फिल्में बना रहे हैं. कुछ लोग साइंस फिक्शन के साथ उसमें दर्शनशास्त्र भी जोड़ रहे हैं .कुछ ऐसा ही प्रयास कई लघु फिल्मों के लिए पुरस्कृत फिल्मकार आरती काडव ने किया है. अफसोस वह बेहतरीन विषय वस्तु/कांसेप्ट को कहानी और पटकथा में सही ढंग से पेश करने में पूरी तरह से असफल रही है.

कहानी:

-फिल्म‘‘कार्गो’’की कहानी पृथ्वी पर हर सुबह आने वाले पुष्कर नामक ‘प्रे शिप’’की है. प्रे शिप पर मौत के बाद आने वाले इंसानो के साथ जो कुछ किया जाता है उसकी कहानी है.यह कहानी प्रहस्त( विक्रांत मैसे)नामक इंसान की है,जो कि  साठ साल से ‘पुष्कर 634 ए’’पर कार्यरत है.तो वह बहुत ही मेकेनिकल हो गया है.कार्गो से मृत लोग आते हैं और प्रहस्त के पास वह अपने पास मौजूद सारी चीजें जमा कराने के बाद एक नए प्रोसेेस के साथ गुजरते हैं. प्रहस्त भी सारा काम मेकेनिकल तरीके से करता रहता है.अचानक प्रहस्त को एक सहायक युविश्का(श्वेता त्रिपाठी) मिलती है,जो कि इस नौकरी को लेकर बहुत उत्साहित है.उसे यह पहली नौकरी मिली है.यह लड़की अहसास करती है कि यह मस्ती वाला नहीं,बल्कि लार्जर आॅस्पेक्ट वाला काम है.वह यह जानने का प्रयास करती है कि आखिर जिंदगी का मतलब क्या है,यदि हर इंसान आकर सब कुछ देेने लगेे, तो उसके इस संसार में रहने का क्या मतलब है.इंटरवल के बाद फिल्म पूरी तरह से फिलाॅसाफिकल हो जाती है. इसमें कई छोटी-छोटी कहानियां है इसी के साथ एक कहानी प्रहस्त और मंदाकिनी की प्रेम कहानी भी है ,जोकि प्रहस्त की मृत्यु से पहले की है. एक दिन वह आता है, जब प्रहस्त को पुष्कर प्रेशिप से कार मुक्त कर दिया जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...