जल्द ही बौलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान के पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ का आगाज होने वाला है. वहीं शो के शुरू होने के इंतजार में बैठे फैंस के लिए मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें शो के पुराने विजेता और कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. जो कि शो में नया ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है शो के नए प्रोमो में खास…

टशन दिखाते नजर आए कंटेस्टेंट

मेकर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो में हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान टशन दिखाते नजर आ रहे हैं. वहीं ये तीनों ही धुरंधर प्रोमो में गेम पलटने की बात करते नजर आ रहे हैं. इन तीनों सितारों के तेवर से साफ है कि इस बार हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान मिलकर सभी कंटेस्टेंट्स को अपनी उंगलियों पर नचाते नजर आने वाले हैं.


ये भी पढ़ें- Big B ने शेयर की ‘KBC-12’ के सेट से नई फोटो लेकिन हो गए ट्रोलिंग का शिकार, जानें क्यों?

हसीनाएं बिखेरेंगी जलवे

‘बिग बॉस 14’ को देखने के बाद फैंस को इस बार का सीजन बाकी से दिलचस्प होने वाला है.  प्रोमो में गौहर खान और हिना खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इन दोनों हसीनाओं को देखकर साफ पता चल रहा है कि वह ‘बिग बॉस 14’ में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं सिद्धार्थ शुक्ला भी जहां प्रोमो में हैंडसम हंक के रूप में जच रहे हैं तो वहीं शो में आने वाले एपिसोड्स में वह कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने के लिए कमर कस चुके हैं. वहीं खबरे हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला इस बार सलमान खान के साथ वीकेंड के वार को भी होस्ट करते नजर आने वाले हैं.

बता दें, कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के चलते ‘बिग बॉस 14’ का घर फिल्म सिटी में लगाया गया है. बीते दिन ही ‘बिग बॉस 14’ के घर की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर फैंस शो को देखने के लिए बेताब हैं.

ये भी पढ़ें- शाही अंदाज में हुई ‘नायरा’ की दूसरी गोद भराई, दुल्हन की तरह सजी शिवांगी जोशी

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...