कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच अनलॉक 5 की शुरूआत हो गई है, जिसके चलते कई मामलों में छूट दे दी गई है. इसी के हिसाब से अक्टूबर का महीना सभी के लिए बेहद खास होने वाला है. क्योंकि जहां इस महीने से फेस्टिवल की शुरूआत हो रही है तो दूसरी तरफ कई कानूनी तौर पर छूटों की शुरूआत भी हो गई है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा अक्टूबर में खास…

  • 1 अक्टूबर से वाहन चालकों को ड्राइविंग के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल), रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी), इंश्योरेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट जैसे कागजातों को रखने की जरूरत नहीं होगी. दरअसल, इन डौक्यूमेंट्स का रखरखाव सूचना प्रौद्योगिकी पोर्टल के जरिए कंट्रोल किया जा सकेगा, इसके चलते डिजिटल को बढ़ावा देते हुए सौफ्ट कौपी मान्य की जाएगी.
  • 1 अक्टूबर से दुकानदारों को खुली मिठाई के डिब्बे में पर यह लिखना जरूरी होगा कि यह मिठाई कितने दिनों तक इस्तेमाल की जा सकती है, जैसा कि दूसरे पैकेज्ड सामानों पर लिखा जाता है.
  • 2 अक्टूबर की बात करें तो इस दिन महात्मा गांधी की 151वीं और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 116वीं जयंती मनाई जाएगी.
  • 2 अक्टूबर को ही आयुष मंत्रालय द्वारा गांधी जी के हेल्थ से जुड़े विचारों पर वेबिनार का आयोजन करेगा, जो 48 दिनों तक चलाया जाएगा.
  • 4 अक्टूबर को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (यूपीएससी प्री टेस्ट) आयोजित होगी, जिसमें 72 शहरों के 2569 केंद्रों में 6 लाख अभ्यार्थी हिस्सा लेंगे
  • 5 अक्टूबर को जेईई एडवांस परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा, जिसके बाद 6 अक्टूबर से सीटों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- 7 टिप्स: ऐसे करें मार्बल की सफाई

  • 13 अक्टूबर को एपल की iPhone 12 सीरीज लॉन्च की जा सकती है. इसी के साथ ही ओलंपिक क्वालिफाई करने की कोशिश में जुटे किदांबी श्रीकांत और साइना नेहवाल को 13 अक्तूबर से शुरू होने वाले डेनमार्क ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के लिए आसान ड्रॉ मिला है. इस टूर्नामेंट से कोरोना के कारण सात महीने विलंब के बाद संशोधित अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर बहाल होगा।
  • 27 अक्टूबर को फ्रांस में 3 दिन का कांस फिल्म समारोह का आगाज होगा. इस बार फिल्म फेस्टिवल में सिर्फ 4 फिल्में दिखाई जाएंगी, जबकि औडियंस की संख्या सीमित होगी.
  • 28 अक्टूबर को बिहार विधानसभा के लिए पहले चरण के चुनाव में 71 सीटों के लिए वोटिंग डाली जाएगी.
  • 28 अक्टूबर को ही भारत में डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए अब आईटी सर्विसेज और इलेक्ट्रॉनिक मॉनिटरिंग के जरिए यातायात के नियमों को लागू किया जाएगा, जिसके तहत कोरोना काल में वाहनकर्ता को डौक्यूमेंट्स की जरूरत नही होगी बल्कि वह ई डौक्यूमेंट के जरिए अपने कागजात दिखा पाएंगे चो वहीं कागजात ना पूरे होने पर उन्हें ई-चालान का भुगतान करना होगा.

ये भी पढ़ें- कार की टेस्ट ड्राइव लेते समय रखें इन बातों का ध्यान

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...