सोनी टीवी के पौपुलर कौमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के होस्ट कपिल शर्मा की पौपुलरिटी भारत के घर-घर में हैं. वहीं लौकडाउन के बाद से कपिल शर्मा के एपिसोड्स फैंस को काफी एंटरटेन कर रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशलमीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस अपनी हंसी नही रोक पा रहे हैं. हालांकि इस वीडियो में कपिल शर्मा नहीं बल्कि कीकू शारदा एंकर बने नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

एंकर बने कीकू शारदा

दरअसल, शो के एक एपिसोड में मेहमान बनकर एक्टर मनोज बाजपेयी और डायरेक्टर अभिनव सिंहा आए थे. वहीं खास बात ये है कि इस एपिसोड में कीकू शारदा ने देश के नामी एंकर का रोल निभाते नजर आए थे, जिसमें साथी एंकर कृष्णा अभिषेक के साथ दोनों काफी धमाल मचाते नजर आए.

ये भी पढ़ें- हिना खान ने जोर-शोर से मनाया अपना 33वा बर्थडे, Photos हुईं Viral

सोशलमीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोनी टीवी के ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो पर 2.5 हजार के करीब रीट्वीट मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो में खास बात यह है कि जब कीकू कहते हैं, ‘मुझे जग दो, मुझे जग दो’. तो वह किसी एंकर की नकल करते नजर आ रहे हैं.  दरअसल, वीडियो में कीकू शारदा, देश के नामी एंकर की नकल कर रहे हैं जिनकी एक क्लिप ‘मुझे ड्रग दो, मुझे ड्रग दो’ काफी वायरल हुई थी.

मुकेश खन्ना खन्ना ने कही थी ये बात

टीवी के एपिक धारावाहिक ‘ महाभारत’ के 5 लीड एक्टर्स इस शो में पहुंचे थे.  हालांकि शो में महाभारत में ‘ भीष्म पितामह’ का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना नहीं पहुंचे, जिसके बाद फैंस उनसे इस बात को लेकर सवाल पूछ रहे थे. वहीं इस सवाल का जवाब देते हुए मुकेश खन्ना ने कहा कि ‘ कारण ये है कि कपिल शर्मा शो पूरे देश में पॉपुलर है. परन्तु मुझे इससे ज्यादा वाहियात शो कोई नहीं लगा. फूहड़ता से भरा हुआ, डबल मीनिंग जुमलों से भरपूर, अश्लीलता की ओर हर पल मुड़ता हुआ ये शो है, जिसमें मर्द औरतों के कपड़े पहनता है. घटिया हरकतें करता है और लोग पेट पकड़कर हंसते हैं.’

ये भी पढ़ें- गोपी की तरह रसोड़े में बुरी तरह उलझ जाएगी गहना की जिंदगी, प्रोमो रिलीज

बता दें, बीते दिनों मुकेश खन्ना ने शो को वाहियात बताया था, जिसके बाद फैंस को उनका ये बिहेवियर पसंद नही आया और वह मुकेश खन्ना को ट्रोल कर रहे हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...