मेकअप करना एक कला है, जिसे हर कोई नहीं कर सकता. ये सही है कि मेकअप चेहरे की खूबसूरती को बढाती है और इसे सही तरह से करने के लिए सही ब्रशों का चुनाव करना जरुरी है. किसी भी ब्रश से आप मेकअप नहीं कर सकती, क्योंकि इससे मेकअप खिलने बजाय भद्दा दिखेगा. खासकर घरेलू महिलाएं, जो घर पर खुद ही मेकअप करती है. उन्हें सही ब्रशों के बारें में जानकारी लेना आवश्यक है.
अपनी सिग्नेचर लाइन मेकअप ब्रशेज के लॉन्च पर सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट ओजस रजानी कहती है कि इस बार कोरोना संक्रमण है इसलिए सभी महिलाएं घर पर रहकर उत्सव मना रही है, जो अच्छी बात है. महिलाएं घर पर ही इस उत्सव के सीजन में मेकअप कर सकती है, लेकिन इसके लिए सही ब्रशों का उनके पास होना जरुरी है, जो उन्हें एक अच्छी मेकअप के लिए प्रेरित करें. इसके अलावा मेकअप ब्रश के बारें में जानने के साथ-साथ, इन ब्रशों की साफ़-सफाई पर भी ध्यान देना आवश्यक है, ताकि जरुरत के अनुसार ब्रशों का प्रयोग किया जा सकें. मेकअप ब्रश कई तरह के होते है, मसलन कंटूरिंग ब्रश, कंसीलर ब्रश, फाउंडेशन ब्रश, आई लाइनर ब्रश, आई शेडो ब्रश, ब्लशर ब्रश, लिप ब्रश, फेस पाउडर ब्रश, हाई लाइटर ब्रश आदि. हमेशा अच्छी क्वालिटी की ब्रांडेड ब्रश ही ख़रीदे, जो सालों साल चलती रहे. ब्रशेज को भी अपना गहना ही समझे, क्योंकि ये आपके सोलह श्रृंगार में शामिल है. अगर आप इतने सारें ब्रशेज नहीं खरीदना चाहती है, तो यहाँ कुछ ख़ास ब्रश, जो आपके मेकअप किट में अवश्य होने चाहिए, ताकि आप एक परफेक्ट मेकअप कर सकें. ये निम्न है.