कोरोनावायरस के बढ़ते कहर के बीच सीरियल्स की दुनिया में बड़ी उथल- पुथल देखने को मिल रही है. जहां गाइडलाइन्स के चलते सीरियल्स के सेट पर कई बदलाव करने पड़े तो वहीं कुछ सीरियल्स को बंद करना पड़ गया था. वहीं अब खबर है कि स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में भी दो कलाकारों को रातों रात बाहर का रास्त दिखा दिया गया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
कोरोना के चलते इन कलाकारों को कहा अलविदा
कोरोना वायरस गाइडलाइन के मुताबिक सेट पर 10 साल से कम उम्र के बच्चे काम नहीं करने के कारण मेकर्स ने मैज और तन्मय ऋषि को सीरियल से बाहर का रास्ता दिखाया है. सीरियल में दोनों की रोल की बात करें तो तन्मय ऋषि जहां नायरा और कार्तिक के बेटे का रोल निभाते नजर आते थे तो वहीं मैज, वंश के रोल में फैंस को एंटरटेन करते थे. वहीं अब खबरों की मानें तो मेकर्स इन किरदारों के लिए 10 साल से ज्यादा के उम्र के बच्चों को कास्ट करने का मन बना रहे हैं.
नए ट्रैक में आएगा नया ट्विस्ट
सीरियल के करेंट ट्रैक की बात करें तो हाल ही में नायरा और कार्तिक दोबारा माता पिता बने हैं, जिसके चलते परिवार में खुशिंयां ही खुशियां हैं. लेकिन अब मेकर्स ने नया ट्विस्ट लाने के लिए करंट ट्रैक में बदलने का फैसला किया है. दरअसल, पिछले एपिसोड में जहां दिखाया गया था कि मनीष की याददाश्त लौट आई है. वहीं याददाश्त लौटने के बाद मनीष और दादी मिलकर कृष्णा को गोयनका हाउस निकालने का फैसला करेंगे.
बता दें, बीते दिनों सचिन त्यागी, स्वाति चिटनिस और समीर ओंकार समेत कई लोगों की ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद मेकर्स ने इस जोखिम ना उठाते हुए शो में बदलाव करने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें- Tv Actress पूजा बनर्जी ने दिया बेटे को जन्म, पति ने किया खुलासा