सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में कीर्ति के रोल में नजर आ चुकी एक्ट्रेस मोहेना कुमारी सिंह ने बीते दिन यानी 14 अक्टूबर को अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई है. शादी के बाद एक्टिंग करियर को अलविदा कहने वाली मोहेना इन दिनों उत्तराखंड की वादियों का लुत्फ पति संग उठा रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनकी शादी से लेकर अब तक की खास फोटोज…
मोहेना ने की थी अरेंज मैरिज
14 अक्टूबर के दिन ही मोहेना कुमारी सिंह ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री व आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत से शादी की थी. वहीं दोनों की शादी हरिद्वार में बहुत ही भव्य तरीके से की गई थी. वहीं दोनों की पहली मुलाकात की बात करें तो दोनों के परिवार ने दिल्ली में करवाई थी, जिसके बाद मोहेना और सुयश का रिश्ता पक्का हो गया था.
ये भी पढ़ें- ‘साथ निभाना साथिया 2’: नौकरानी से बहूरानी बनेगी गहना, देखें वीडियो
सुयश रावत पर फिदा हैं मोहेना कुमारी सिंह
एक इंटरव्यू में मोहेना कुमारी सिंह ने बताया था कि वह सुयश रावत के शांत व्यवहार को बहुत पसंद करती हैं. सुयश रावत ने कभी भी मोहेना कुमारी सिंह को कोई काम करने से मना नहीं किया है. इतना ही नहीं वह मोहेना कुमारी सिंह को नई नई चीजें सीखने के लिए प्रेरित करते हैं.
इन चीजों को अलविदा कह चुकी हैं मोहेना कुमारी सिंह
View this post on Instagram
Sharing some of the most beautiful moments in my life. Our Wedding. @suyeshrawat Link in Bio.
टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकी मोहेना कुमारी सिंह ने शादी के बाद डांस और एक्टिंग को अलविदा कह दिया है लेकिन मौका मिलने पर वह आज भी अपने इस शौक को पूरा कर लेती हैं और अपने फैंस के साथ हर पल शेयर करती रहती हैं.
View this post on Instagram
joyeux anniversaire mon Cheri spending time with you is like an experience that I cherish
शादी के बाद ये काम करती हैं मोहेना
खाली समय की बात करें तो मोहेना कुमारी सिंह अपने यू ट्यूब चैनल के लिए वीडियोज बनाने के अलावा उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाती हैं. साथ ही अपने सोशलमीडिया अकाउंट पर फोटोज भी शेयर करती हैं.
ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से हुई इन 2 बच्चों की विदाई, कोरोना बनी वजह
बता दें, बीते दिनों मोहेना और उसके ससुराल वालों को कोरोनावायरस का शिकार होना पड़ा था. हालांकि अब उनका पूरा परिवार स्वस्थ है.