बौलीवुड की पौपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. जहां नेहा कक्कड़ ने सोशलमीडिया पर एक पोस्ट के जरिए प्यार का ऐलान किया है. तो वहीं उनके हाल ही में किए गए पोस्ट में फैंस नेहा को संस्कारी बहू का टैग दे रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला…
संस्कारी बहू का लुक देख फैंस ने शेयर किए मीम्स
दरअसल, नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज पोस्ट की है, जिसमें वह संस्कारी दुल्हन के रोल में नजर आ रही हैं. वहीं नेहा की इन फोटोज को देखने के बाद फैंस मीम्स शेयर कर रहे हैं. हालांकि नेहा ने संस्कारी दुल्हन का लुक अपने फैंस को नवरात्रि की बधाई के लिए दिया था.
ये भी पढ़ें- Good News: इस पंजाबी मुंडे संग दिल्ली में शादी करेंगी नेहा कक्कड़, जानें कौन है वो
फैंस को लगा झटका
अपने फैंस को कंफ्यूज करने के बाद नेहा कक्कड़ ने एक मजेदार मीम शेयर कर किया, जिसमें वो मायके और ससुराल के गेटअप को दिखाते हुए नजर आईं, जिसके बाद फैंस उनकी शादी को लेकर बाते कर रहे हैं.
आदित्य के बाद नेहा करेंगी शादी
आदित्य नारायण के बाद सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी की चर्चा रोहनप्रीत सिंह से होने की खबरें हैं. दरअसल, रोहनप्रीत सिंह भी नेहा की तरह एक सिंगर हैं, जिनका गाना नेहू दा ब्याह 21 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है. इसीलिए दोनों स्टार्स की शादी की खबरें वायरल हो रही है.
यहां हुई थी पहली मुलाकात
View this post on Instagram
Jab we met! ♥️🙈 @rohanpreetsingh 🥰 #LoveAtFirstSight 🙌🏼 #NehuDaVyah #NehuPreet
खबरों की मानें तो रोहन और नेहा की पहली मुलाकात डायमंड दा छल्ला के सेट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और बाद में यह प्यार में बदल गई. हालांकि इससे पहले नेहा कक्कड़ का नाम सिंगर आदित्य नारायण के साथ जोड़ा जा रहा था, जिसके चलते दोनों की शादी की अफवाहें भी उड़ी थी, हालांकि ये एक शो के रियलिटी स्टंट साबित हुआ था.
ये भी पढ़ें- नहीं रहीं ‘कुमकुम भाग्य’ की ‘इंदू दादी’, 54 साल की उम्र में हुआ निधन
बता दें, नेहा संग शादी रचाने जा रहे रोहनप्रीत सिंह एक पंजाबी सिंगर हैं, जो कई रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं, जिनमें ‘राइजिंग स्टार 2’ ‘मुझसे शादी करोगे’ और 2007 में रोहनप्रीत ने सारेगामापा लिटिल चैंप्स में भाग ले चुके हैं.