टीआरपी लिस्ट में इन दिनों धमाल मचा रहा स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamma) फैंस के बीच काफी पौपुलर हो रहा है. आए दिन शो में नए ड्रामे और ट्विस्ट औडियंस को एंटरटेन कर रहे हैं. इसी बीच काव्या, वनराज और अनुपमा की जिंदगी में नया मोड़ आने वाला है, जिसे जानकर फैंस हैरान हो जाएंगे. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….
पति के अफेयर का सच जान चुकी है अनुपमा
जहां काव्या और वनराज के अफेयर के बारे में जानने के बाद अनुपमा हैरान और परेशान है. वहीं शो में आने वाला ड्रामा अनुपमा के एक फैसले पर टिक गया है. दरअसल, शो में सच जानने के बाद देविका, अनुपमा की हालात देखकर बहुत दुखी है, जिसके चलते अनुपमा खूब रोते हुए अपनी बेस्ट फ्रेंड से कहती है कि इन 25 सालों में मैंने अपना हक कभी नहीं मांगा, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि वो मेरा हक उठाकर काव्या को दे दें.
29 साल के हुए मोहसिन खान, शिवांगी जोशी संग सेट पर ऐसे किया सेलिब्रेशन
ये फैसला करेगी अनुपमा
काव्या और वनराज के इस धोखे के बाद अनुपमा, देविका को अपना फैसला बताते हुए कहती है कि इतने सालों से सबके लिए जीती आई है पर अब वो खुद के लिए जिएगी. इसी के चलते वह वनराज से मिलकर बात करती है. वनराज, अनुपमा से कहता है कि उसे कोई गलतफहमी हुई है, जिस बात पर अनुपमा कहती है कि बस अब और झूठ नहीं. वहीं वनराज, अनुपमा से कहता है कि क्या अब वो डिवोर्स लेना चाहती है?, जिसके जवाब पर वह कहती है अब इस रिश्ते का क्या करना है वो फैसला लेगी.
बता दें, अब तक आपने देखा कि जहां देविका अपनी दोस्त को दिए धोखे के चलते वनराज को बर्बाद करने का फैसला लेती नजर आती है. वहीं काव्या को भी देविका गुस्से में धमकी देती है कि अगर उसने अनुपमा के साथ कुछ गलत किया है तो अच्छा नही होगा. हालांकि अब शो में क्या होने वाला है यह देखना दिलचस्प होगा.