त्योहारों के आगमन के साथ ही शौपिंग का क्रेज भी काफी बढ़ जाता है. इस समय शौपिंग सिर्फ खुद को संवारने के लिए ही नहीं, बल्कि घर को सजाने के लिए, अपनों को गिफ्ट देने के लिए भी की जाती है. इस के लिए हम लोकल मार्केट से ले कर मौल्स तक में घूमते हैं ताकि क्या ट्रैंड में चल रहा है इस की जानकारी मिलने के साथसाथ हम बैस्ट से बैस्ट चीजें खरीद कर घर का नए तरीके से मेकओवर कर पाएं, ट्रैंडी चीजों को खरीद सकें. लेकिन इस बार त्योहार हर बार की तरह आए तो हैं, लेकिन इस बार हर बार की तरह मस्ती के साथ घूम कर शौपिंग करने की आजादी छिन गई है, क्योंकि हरकोई कोरोना से डरा हुआ जो है. फिर भी न तो कोई इस कारण से त्योहारों की मस्ती को कम होने देना चाहता है और न ही शौपिंग से कंप्रोमाइज करना चाहता है. ऐसे में औनलाइन शौपिंग ही बैस्ट औप्शन है.

कुछ समय से औनलाइन खरीदारी काफी बढ़ी है. ग्रोसरी आइटम्स पर शहरी लोगों की औनलाइन निर्भरता ज्यादा बढ़ गई है. केपजेमिनी रिसर्च इंस्टिट्यूट द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार इस सर्वे में भाग लेने वाले 65% भारतीय भविष्य की अनिश्चितता को देखते हुए औनलाइन ग्रोसरी ज्यादा खरीदेंगे, क्योंकि उन्हें इस समय यही सब से सुविधाजनक और सेफ औप्शन जो लगता है.

अमेरिका के 25 % खरीदारों का कहना है कि मौजूदा हालात को देखते हुए स्टोर्स में जा कर सामान खरीदने से ज्यादा वे औनलाइन खरीदारी करने को मस झदारी सम झते हैं और बाकी लोगों को भी यही विकल्प चुनने की सलाह दे रहे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...