स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) इन दिनों औडियंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नही छोड़ रहा है. जहां सीरियल में अनुपमा का बदला हुआ रूप फैंस को पसंद आ रहा है तो वहीं वनराज और काव्या को साथ देखकर फैंस गुस्से में हैं. हालांकि शो में जल्द कई नए ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….
मां को नई शुरूआत के लिए कहता है समर
जहां बीते एपिसोड में आपने देखा कि वनराज के अफेयर का पता चलते ही जहां समर गुस्से में उससे पिता होने के सारे हक छीन लेता है. वहीं अपनी मां अनुपमा से समर सबकुछ भूलकर एक नयी शुरूआत करने के लिए कहता है. लेकिन अनुपमा उसे कहती है कि सबकुछ भूलने के लिए बहुत कुछ पीछे छोड़ना पड़ता है और मैं अपने परिवार को पीछे नहीं छोड़ सकती.
ये भी पढ़ें- अनुपमा की खातिर बेटे समर ने छीना पिता वनराज से ये हक, शो में आएगा धमाकेदार ट्विस्ट
अनुपमा से डरी काव्या
वनराज का सच जानने के बाद जहां अनुपमा गुस्से में है तो वहीं काव्या की तरफ उसका व्यवहार काव्या को डरा रहा है, जिसके कारण वह वनराज से अनुपमा को छोड़ने की बात कहती है.
बेटे को माफ करने के लिए कहेगी बा
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि देविका, अनुपमा के साथ कुछ समय बिताने के लिए आएगी, क्योंकि वह बहुत अच्छी तरह से जानती है कि अनुपमा नरम दिल की है और वह कभी कोई कठोर कदम नहीं उठा सकती. इसीलिए वह वनराज को परेशान करना शुरू कर देती है. इसी बीच समर के कारण वह वनराज के अफेयर का सच भी जान जाएगी, हालांकि परिवार की खातिर वह अनुपमा के सामने वनराज को माफ करने की बात कहेंगी.
ये भी पढ़ें- दुल्हन बनीं सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल, देखें पूरा Wedding Album
बता दें, अब काव्या के ड्रामे के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा को वनराज अपनी जिंदगी से दूर कर देगा. वहीं इस मामले में अनुपमा का अगला कदम क्या होगा?