स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, जिसके कारण यह सीरियल टीआरपी चार्ट्स में बना हुआ है. सीरियल के ट्रैक की बात करें तो इन दिनों अनुपमा अपने सम्मान और अस्तित्व को कायम करने के लिए पति वनराज से लड़ रही है. वहीं काव्या, वनराज को हासिल करने के लिए नई चाले चल रही है. इसी बीच आने वाले दिनों में सीरियल में कई नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…
वनराज को छिनने की कोशिश करेगी काव्या
अनुपमा के बदले व्यवहार से काव्या डर चुकी है, जिसके चलते वह पूरी कोशिश कर रही है कि वनराज को अनुपमा से दूर कर दिया जाए. इसी लिए वह अनुपमा को घर से निकलवाने की भी कोशिश कर रही है, जिसमें वह अभी तक नाकामयाब है.
ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ से लेकर काजल अग्रवाल तक, शादी के बाद पहला करवाचौथ मनाएंगे ये 5 सितारे
काव्या-वनराज की शादी के लिए मानेगी अनुपमा
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज, अनुपमा से काव्या और उसकी शादी की बात कहेगा, जिसका जवाब देते हुए अनुपमा कहेगी कि वह कब शादी करना चाहता है, बेटे की शादी से पहले, बेटे की शादी के बाद या बेटे की शादी के दिन, जिसे सुनकर वनराज हैरान रह जाएगा. हालांकि वनराज और काव्या की शादी तय करने के पीछे अनुपमा का एक मुख्य मकसद रहेगा कि वनराज रियलिटी में अपने जिंदगी को जीकर व उन परिस्थितियों का सामना करे और अपनी गलतियों को महसूस करें.
बेटा देगा मां का साथ
बीते दिनों जहां समर ने वनराज को कहता है कि ‘कितना फर्क है ने मेरे दोनों पेरेंट्स में. मां सेल्फलेस और पिता शेमलेस.’ समर की इस बात को सुन कर वनराज गुस्से में आ जाता है और अपने बेटे का कॉलर पकड़ लेता है. समर कहता है- ‘मैं कमाता नहीं हूं ना, लेकिन जो आपने मेरी मम्मी को दर्द दिया है वो मैं आपको इंट्रस्ट के साथ लौटाऊंगा. आपने मेरी मम्मी का हक छीना आज मैं आपसे आपका हक छीन रहा हूं. मुझे बेटा कहने का हक.’ वहीं आने वाले एपिसोड्स में मां अनुपमा को घर में उसका हक दिलाने के लिए समर साथ देता नजर आएगा, जिसके बाद देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा की जिंदगी कैसे बदलेगी.